Advertisement

Simmba cast in BiggBoss 12: रणवीर सिंह और सारा अली खान ने की मस्ती

Simmba cast in BiggBoss 12 रणवीर सिंह संग सारा अली खान बिग बॉस के सेट पर पहुंचीं. इस मौके पर निर्देशक रोहित शेट्टी भी नजर आए. सलमान के साथ तीनों कलाकारों ने फनी गेम्स खेले और सिंबा के पॉपुलर गाने आंख मारे पर डांस भी किया.

सारा अली खान (इंस्टाग्राम) सारा अली खान (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

बिग बॉस सीजन 12 का आने वाला वीकेंड काफी रोचक होने वाला है. इस दौरान शो में सिंबा का प्रमोशन करने रणवीर सिंह और सारा अली खान आएंगे. उनके साथ में फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी भी होंगे. तीनों ने बिग बॉस 12 वीकेंड का वार के लिए हाल ही में शूट किया. सेट पर तीनों खूब मस्ती करते नजर आए और फिल्म के पॉपुलर गाने आंख मारे पर डांस भी किया.

Advertisement

शो में दोनों का स्वागत उन्हीं की फिल्म के सॉन्ग आंख मारे को बैकग्राउंड में बजाते हुए किया गया. रणवीर सिंह हमेशा की तरह कूल अंदाज में नजर आए और उत्साह से भरपूर दिखे. वहीं सारा अली खान ग्लैमरस लुक में नजर आईं. वे बैंगनी रंग की ड्रेस में थी.  इस दौरान सभी ने सलमान के साथ फनी गेम्स भी खेले.

सलमान खान ने गेम के दौरान रणवीर सिंह को करण जौहर बनने को कहा और फिर उनसे रोचक सवाल पूछे. इस दौरान रणवीर ने करण बनकर सलमान के सवालों का जवाब तो दिया ही,  साथ में करण की तरह एक्ट किया और करण के फेवरेट सॉन्ग राधा तेरी चुनरी पर डांस भी गिया.

इस वीकेंड का वार में बिग बॉस 12 के घर से एक और सदस्य एलिमिनेट हो जाएगा. सुरभी राणा ने पहले से ही फिनाले का टिकट जीत लिया है. उनको छोड़ कर घर के सभी कंटेस्टेंट एविक्शन राउंड के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इसमें करणवीर, श्रीसंत, दीपिका कक्कड़, सोमी खान, दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी शामिल हैं. शो ने अपने 14 हफ्ते पूरे कर लिए हैं और अब ये अंतिम वीक की तरफ बढ़ रहा है. बता दें कि बिग बॉस सीजन 12 का ग्रैंड फिनाले, 30 दिसंबर को होगा.

Advertisement

फिल्म की बात करें तो शादी के बाद ये रणवीर सिंह के करियर की पहली फिल्म है. साथ ही इस फिल्म से वे पहली बार पुलिस की वर्दी में नजर आएंगे. साथ ही ये फिल्म की लीड एक्ट्रेस सारा अली खान के करियर की दूसरी फिल्म है. फिल्म में सिंघम का भी केमियो रोल है जिसे ट्रेलर में पहले से ही काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म 28 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement