Advertisement

जब तक मैं गा रहा था सुपरस्टार थे शाहरुख, फिर करने लगे लुंगी डांस

सिंगर अभिजीत ने कहा क‍ि जब तब उन्होंने शाहरुख खान के लिए गाया वो स्टार थे, बाद में वो लुंगी डांस करने लग गए.

अभिजीत भट्टाचार्य अभिजीत भट्टाचार्य
पुनीत उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 02 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

90 के दशक के लीडिंग सिंगरों में से एक और शाहरुख खान की आवाज रहे अभिजीत भट्टाचार्य ने इंडिया टुडे द्वारा आयोजित सफाईगीरी कार्यक्रम में दस्तक दी. उन्होंने इस दौरान बताया कि कैसे उन्होंने शाहरुख खान के लिए गानें गाए और उन्हें सुपरस्टार बनाया.

अभिजीत ने कहा- 'जब तक शाहरुख के लिए गाया वो सुपरस्टार थे, फिर करने लगे लुंगी डांस'. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत की आवाज का जादू आज भले ही फिल्मी पर्दे से दूर है लेकिन उनकी आवाज सदाबहार है. अपनी आवाज के बारे में उनका कहना है कि ''मैंने एक्टर्स को गाना गाकर स्टार बना दिया, इनमें शाहरुख खान का नाम शामिल है.''

Advertisement

'कानपुर शहर मां की तरह है, जो रोटी सेकते हैं तो हाथ जलेंगे ही'

दरअसल, सत्र मॉडरेट कर रही श्वेता सिंह ने कहा कि आप एक दौर में शाहरुख खान और सलमान खान की आवाज थे. लेकिन फिर आपने गाना छोड़ दिया, ऐसा क्यों?

इस सवाल के जवाब में सिंगर अभिजीत ने कहा- मैंने हीरो को अपनी आवाज देकर सुपस्टार बना दिया है. मैंने शाहरुख खान के लिए जब तक गाया वो स्टार थे, बाद में वो लुंगी डांस करने लग गए.

परिणीति बोलीं- अर्जुन कपूर से पूछिए वे अपना कमरा कितना साफ रखते हैं?

शाहरुख के लिए गाना क्यों छोड़ दिया ये बात करना बेकार है लेकिन मैं सम्मान चाहता हूं.  शाहरुख के लिए गाना छोड़ने के पीछे भी वजह सम्मान था.

सिंगर अभिजीत ने कहा, ''मैं अकेला सिंगर हूं जो शादियों में नहीं गाता हूं. एक-दो बार गाया लेकिन देखा तो माहौल बहुत खराब था. हां मैं गाता हूं, ऐसी जगह जहां मेरा सम्मान हो. अभिजीत ने कहा, 25 सालों से रियलिटी शो चल रहा है. लेकिन कोई सिंगर स्टार नहीं बनता. जज सारे खुलेआम बेकार की बातें कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement