Advertisement

'कानपुर शहर मां की तरह है, जो रोटी सेंकते हैं तो हाथ जलेंगे ही'

अभिजीत ने सफाईगीरी में इंटरव्यू के दौरान कहा मैं जब कानपुर रहता था तो वहां हमें कभी पॉल्यूशन नहीं दिखता था. क्योंकि हमें पता था ये पॉल्यूशन आपको कुछ दे रहा है. इसलिए सिर्फ ये कहना कि कानपुर सबसे गंदा है. कानपुर का हाल वैसा ही है, जैसे मां रोटी सेकती है तो हाथ जलते भी हैं.

अभिजीत भट्टाचार्य अभिजीत भट्टाचार्य
पुनीत उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 02 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:36 AM IST

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर रहने वाले हैं. वो अपने शहर से आज भी जुड़े हुए हैं.  मुंबई में इंडिया टुडे के सफाईगीरी समिट और अवॉर्ड्स में बातचीत करते हुए सिंगर अभिजीत ने अपने शहर से जुड़ी बातें की.

सत्र मॉडरेट कर रही श्वेता सिंह ने सफाईगीरी के इवेंट में अभिजीत से पूछा, आप कानपुर शहर के हैं, वहां की सफाई तो विश्व में विख्यात है. इस पर अभिजीत ने कहा, मैं जब स्कूल में पढ़ता था तो लिखा होता था कि कानपुर मेनचेस्टर ऑफ इंडिया है. सबसे ज्यादा मिल्स यहां थीं.

Advertisement

मैं जब रहता था कानपुर तो वहां हमें कभी पॉल्यूशन नहीं दिखता था. क्योंकि हमें पता था ये पॉल्यूशन आपको कुछ दे रहा है. इसलिए सिर्फ ये कहना कि कानपुर सबसे गंदा है. कानपुर का हाल वैसा ही है, जैसे मां रोटी सेंकती है तो हाथ जलते भी हैं. ऐसा ही वो शहर है.

अभिजीत ने कहा- हां आज अगर कानपुर खुद को गंदा कर रहा है तो वो गलत है. कानपुर जैसा है वैसा रहे यही अच्छा है. उसे बदलने की जरूरत नहीं है. मैं आज भी कानपुर जाता हूं, वो शहर पहले से बदला हुआ है लेकिन ये नहीं कहें कि कानपुर ने सब गंदा किया है.

इसके अलावा नीति मोहन भी समारोह में शरीक हुईं. नीति ने सफाई से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए. उन्होंने कहा, इवेंट में मुझे प्लास्ट‍िक की बोतल दिखाई दे जाती है लेकिन उनका इस्तेमाल करने में और छूने में मुझे परेशानी होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement