Advertisement

अदनान सामी का पाकिस्तान के ट्रोल्स को जवाब- 'वो असहाय, राह से भटके हुए लोग'

जम्मू-कश्मीर में भारत की ओर से 370 का विशेषाधिकार ख़त्म करने के बाद नियमित रूप से ट्रोल हो रहे बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी ने जवाब दिया है. अदनान ने पाकिस्तान के निवासियों को लेकर कहा कि वे अपने खुद के जीवन से निराश हैं.

अदनान सामी अदनान सामी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

जम्मू-कश्मीर में भारत की ओर से 370 का विशेषाधिकार ख़त्म करने के बाद नियमित रूप से ट्रोल हो रहे बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी ने जवाब दिया है. अदनान ने पाकिस्तान के निवासियों को लेकर कहा कि वे अपने खुद के जीवन से निराश हैं. जब से उन्हें यह एहसास हुआ है कि मैं इन सब से आगे बढ़ चुका हूं, तब से वे मेरे ऊपर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

Advertisement

सामी से ट्विटर पर एक यूजर ने पूछा, "आपको पाकिस्तानियों की काफी आलोचना सुनने मिलती है. आप इन सबका सामना कैसे करते हैं?" सामी ने इस ट्वीट पर रिप्लाई में कहा, "मेरे प्रिय, कोई बात नहीं. वे मूल रूप से असहाय, राह से भटके हुए और अपने स्वयं के जीवन को लेकर निराश हैं और उन्हें जब से पता चला है कि मैं आगे बढ़ चुका हूं, वे तब से मेरे ऊपर अपनी भड़ास बाहर निकाल रहे हैं."

सामी ने कहा, "मैं उन्हें माफ करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनके जीवन में सुधार करें. वे वास्तव में पीड़ित हैं." बताते चलें कि सामी ब्रिटेन में पैदा हुए थे. वह पहले पाकिस्तानी मूल के एक कनाडाई नागरिक थे. 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता हासिल हुई थी.

अदनान को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की, लेकिन अदनान ने शानदार जवाब ने पाकिस्तानी यूजर्स की बोलती बंद कर दी. अदनान सामी ने लिखा- ''क्यों नहीं... कश्मीर भारत का अहम हिस्सा है. उस चीज में अपनी नाक घुसाने की जरूरत नहीं है जिससे तुम्हारा कोई ताल्लुक ना हो.''

Advertisement

सिंगर के इस ट्वीट से जहां पाकिस्तानी यूजर्स भड़के हैं वहीं भारतीय लोगों ने अदनान की काफी तारीफ भी की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement