Advertisement

इंटरनेट पर वायरल हुआ अनु मल‍िक की बेट‍ियों का डांस वीड‍ियो

बॉलीवुड में अक्सर स्टार्स क‍िड चर्चा में बने रहते हैं. फिर वो शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन से लेकर श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर हों. लेकिन इन दिनों संगीतकार अनुकपूर की बेट‍ियां चर्चा में बनी हुई हैं.

अदा मलि‍क-अनमोल मल‍िक अदा मलि‍क-अनमोल मल‍िक
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

बॉलीवुड में अक्सर स्टार्स क‍िड चर्चा में बने रहते हैं. फिर वो शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन से लेकर श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर हों. लेकिन इन दिनों संगीतकार अनुकपूर की बेट‍ियां चर्चा में बनी हुई हैं. अनु मल‍िक की बेट‍ियां अदा मल‍िक और अनमोल मल‍िक सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव हैं.

Advertisement

PHOTOS: बड़ी हो गई है अनु मलिक की छोटी बेटी

अनु मल‍िक की दोनों बेट‍ियां बेहतरीन डांसर हैं, ये बात वीडियो में उनके डांस मूव देखकर साब‍ित हो रही है. अदा मल‍िक के इंस्टाग्राम से वीड‍ियो शेयर किया है, जिसमें फोन बूथ के बाहर खड़ी दोनों स्टार किड मस्ती करते नजर आ रहे हैं. बता दें कई स्टार किड बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं. वहीं कई बड़े स्टार एंट्री की तैयारी में लगे हैं. ऐसे में अनु मल‍िक की बेट‍ियां के वीड‍ियो देखकर ये जरूर लग रहा है कि वो जल्द बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement