Advertisement

कनिका कपूर को अस्पताल में कैसे रखा गया है? सिंगर ने बताया

कनिका पर आरोप है कि वे बिना जांच कराए एयरपोर्ट से भाग निकलीं. हालांकि कनिका ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. सिंगर ने आजतक से बातचीत में बताया कि उन्हें अस्पताल में कैसे रखा गया है.

कनिका कपूर कनिका कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस की चपेट में हैं. उन्हें अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन में रखा गया है. कनिका कोरोना संकट के बीच लंदन से लौटी हैं. भारत आने पर वो लखनऊ अपने पैरेंट्स के घर गईं. कनिका ने खुद को आइसोलेशन में नहीं रखा. उल्टा उनके 3 पार्टियां अटेंड करने की खबरें हैं. महामारी बन चुके कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बरतने पर कनिका की खूब आलोचना हो रही है.

Advertisement

कनिका पर ये भी आरोप है कि वे बिना जांच कराए एयरपोर्ट से भाग निकलीं. हालांकि कनिका ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. सिंगर ने आजतक से बातचीत में सभी आरोपों पर सफाई दी. साथ ही ये भी बताया कि उन्हें अस्पताल में कैसे रखा गया है. कनिका का कहना है कि उन्हें बुखार हैं. वे घबराई हुई हैं. अस्पताल में ना तो कुछ खाने को है ना पीने को. उन्हें अकेले कमरे में रखा गया है. वे पूरी तरह से अकेली हैं. इसके अलावा कनिका ने ये भी कहा कि डॉक्टर्स उनकी जांच करने की बजाय उन्हें धमका रहे हैं.

पिता के बयान को कनिका ने नकारा, बोलीं 400 नहीं 10 लोगों से मिलीं

कनिका डॉक्टरों की जांच से भी डरी हुई हैं. सिंगर ने कहा- मुझे नहीं पता कैसे मेरी जांच की जाएगी. मैं परेशान हूं. मेरी मदद करने की बजाय मुझे डांटा-धमकाया जा रहा है. डॉक्टर्स बार बार कह रहे हैं कि मैं जांच से भागी. मैंने बड़ी गलती की. बिना सच्चाई जाने वो कुछ भी आरोप लगा रहे हैं. मरीज को धमकाना तो नहीं चाहिए. किसी को कुछ भी बोल देंगे क्या. ये सब अफवाहें हैं. मैं एयरपोर्ट पर होने वाली जांच से नहीं भागी थी. ये सब झूठ फैलाया जा रहा है.

Advertisement

कोरोना संकट के बीच टीवी स्टार्स में छिड़ी गैंग वॉर, नागिन फेम एक्टर ने शेयर की फोटो

400 लोगों के साथ नहीं की पार्टी

कनिका ने पिता ने आजतक से बातचीत में कहा था कि लंदन से भारत आने के बाद उनकी बेटी ने 3 पार्टी अटेंड की थी. वे 300-400 लोगों से मिली थी. जब कनिका से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे साफ इंकार किया. कनिका ने कहा- लंदन से भारत लौटने के बाद मैं मुश्किल से 10 से 30 लोगों से मिली हूं. बता दें, सांसद दुष्यंत कुमार के भी कनिका कपूर से मिलने की खबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement