Advertisement

कब होगी 'बाहुबली' की शादी, बहन प्रगति ने किया खुलासा

रील लाइफ में बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभास की बहन प्रगति ने बताया कि आखिर वो शादी कब करेंगे. आप भी जानिए...

प्रभास प्रभास
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली के पहले और दूसरे पार्ट ने एक्टर प्रभास को इतनी शोहरत और पहचान दी कि वो अब पूरी दुनिया में पहचाने जाने लगे हैं. बाहुबली के दोनों पार्ट्स की सफलता ने प्रभास को सबसे वांटेड बैचलर्स की लिस्ट में शामिल करा दिया है. इसी वजह से प्रभास के फैंस को उनके निजी जिंदगी में भी काफी दिलचस्पी आने लगी है.

Advertisement

पिछले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि प्रभास जल्द ही किसी बड़े बिजनेस की पोती को अपना हमसफर बनाने वाले हैं. हालांकि ऐसा लगता है कि फिलहाल प्रभास को अभी शादी की कोई जल्दबाजी नहीं है. लेकिन उनकी बहन और कजिन ने तो उनके शादी के लिए प्लान बनाना भी शुरू कर दिया है.

इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की बड़ी बहन प्रगति उप्पलापत्ती ने कहा- हम बहुत एक्साइटेड हैं और निश्चित तौर पर हमें उसकी शादी के दौरान काफी अच्छा वक्त गुजारने का मौका मिलेगा. लेकिन प्रगति को भी नहीं पता कि आखिर बाहुबली शादी कब करेंगे.

बाहुबली को चाहने वाले फैंस को स्क्रीन पर प्रभास की केमिस्ट्री अनुष्का शेट्टी के साथ इतनी पसंद आई थी कि उन्हें इस एक्ट्रेस के साथ शादी करने का सुझाव भी दिया गया है. कुछ समय पहले जब प्रभास की अनुष्का शेट्टी के साथ लिंकअप की खबरें सार्वजनिक हुई थी. तब प्रभास ने कहा था कि वो अभी शादी नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास ने कहा था कि, मेरी फीमेल फैंस जरा भी चिंता न करें. मैं अभी शादी नहीं कर रहा हूं, मैं तो शादी के बारे में सोच भी नहीं रहा हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement