Advertisement

स्मृति ईरानी ने लक्ष्य को किया बर्थडे विश, एकता बोलीं- थैंक्यू मम्मी नंबर 1

बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर ने मुझे कुछ कहना है, क्या कूल हैं हम और गोलमाल जैसी फिल्में दी हैं. तुषार कपूर एक सिंगल पेरेंट हैं. उनका बेटा लक्ष्य साल 2016 में सरोगेसी से हुआ था. तुषार की बहन एकता कपूर भी एक सिंगल पेरेंट हैं.

एकता कपूर, स्मृति ईरानी और लक्ष्य एकता कपूर, स्मृति ईरानी और लक्ष्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य लक्ष्य को उसके चौथे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. स्मृति ने लक्ष्य के साथ अपनी एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर में एकता कपूर और स्मृति ईरानी के बीच छोटा सा लक्ष्य नजर आ रहा है जो हैरत भरी नजरों से कैमरा की तरफ देख रहा है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और इस तिकड़ी को फैन्स ने खूब पसंद किया.

Advertisement

तस्वीर के कैप्शन में स्मृति ईरानी ने लिखा- बर्थडे वाला हैप्पी हमारे वंडर बॉय को... आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार. इस पोस्ट में स्मृति ने एकता कपूर और तुषार कपूर को एड किया है. इस पोस्ट पर एकता कपूर और तुषार कपूर दोनों ने ही कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रिया दी है. एकता कपूर ने तीन हर्ट इमोजी बनाते हुए लिखा- थैंक्यू मम्मी नंबर 1. जबकि तुषार कपूर ने लिखा, "थैंक यू सो मच. खास तौर से तब जब बात किसी ऐसे की हो रही है जो एक पैरेंट और एक दिग्गज पर्सनैलिटी दोनों है."

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर ने मुझे कुछ कहना है, क्या कूल हैं हम और गोलमाल जैसी फिल्में दी हैं. तुषार कपूर एक सिंगल पेरेंट हैं. उनका बेटा लक्ष्य साल 2016 में सरोगेसी से हुआ था. तुषार की बहन एकता कपूर भी एक सिंगल पेरेंट हैं. उनका बेटा रवी भी सरोगेसी से साल 2019 में हुआ था. मालूम हो कि स्मृति ईरानी अभी केंद्रीय टैक्सटाइल और महिला बाल विकास मंत्रालय संभाल रही हैं.

Advertisement

दबाव या कुछ और वजह? नेटफ्लिक्स ने इस शो के कुछ सीन्स भारत में किए सेंसर

जब बाली की पूंछ से परेशान हुए हनुमान, सुनील लहरी ने सुनाया किस्सा

क्योंकि सास भी कभी बहू थी

स्मृति ने पहले तमाम टीवी शोज में काम किया है. स्मृति अपने टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से काफी लोकप्रिय हुई थीं. इस शो प्रोडक्शन बालाजी टेलीफिल्म्स की ओनर एकता कपूर ने किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement