Advertisement

स्मृति ईरानी कैसे कर रही हैं वीकेंड का इंतजार? मजेदार है उनकी ये सोशल पोस्ट

स्मृति ईरानी एक बार फिर बॉलीवुड से जुड़ा एक फनी मीम पोस्ट कर चर्चा में हैं. उन्होंने इस बार अनुष्का शर्मा का सुई धागा वाला लुक साझा किया है.

स्मृति ईरानी (फ़ाइल फोटो) स्मृति ईरानी (फ़ाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अक्सर अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पोस्ट्स के ज़रिए सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की तस्वीरों को लेकर हाल ही में एक फनी पोस्ट भी किया था. एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस की मीम्स शेयर की है जो चर्चा में हैं.

दरअसल, उन्होंने अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा के एक लुक को साझा कर लिखा,  "वो बुधवार वाली फीलिंग जब आप वीकेंड से कुछ ही दूर हों."

Advertisement

बता दें कि सुई धागा का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही अनुष्का के लुक को लेकर कई मीम्स वायरल हुए थे. सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा से ज्यादा अनुष्का के लुक्स ने सुर्खियां बटोरी थीं. स्मृति, इंस्टाग्राम पर इससे पहले भी ऑफिस और कॉरपोरेट कल्चर से जुड़े मीम्स पोस्ट करती रही हैं. 

इससे पहले स्मृति ईरानी उत्तर प्रदेश के अमेठी में मोबाइल थियेटर का इंतज़ाम कर चर्चा में आई थी. दरअसल, अमेठी में थियेटर न मिलने के चलते उन्होंने एक मोबाइल डिजिटल थियेटर की पहल करवाई, ताकि लोग विक्की कौशल की फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक देख सकें. उन्होंने रिपब्लिक डे के दिन लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के सहारे संबोधित भी किया था.

अपने एक मैसेज में स्मृति ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था, "नौजवान प्रेरित हों भारतीय सेना का शौर्य देखकर, योगदान को देख कर,  मां भारती के सपूत कैसे घर-बार त्याग अपने प्राणों की आहुति देते हैं. ये इस फिल्म में दिखाया जाता है." स्मृति की इस पहल को कांग्रेस ने राजनीति से प्रेरित बताया था और कहा था कि लोकसभा चुनाव नज़दीक होने के चलते बीजेपी सैनिकों की शहादत को वोटों के जरिए भुनाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement