Advertisement

PM मोदी के शपथ ग्रहण से पहले स्मृति ईरानी ने शेयर किया GOT का ये दिलचस्प मीम

अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव जीतने वाली बीजेपी नेता और पूर्व एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने भी गेम ऑफ थ्रोन्स के मशहूर किरदार का एक डायलॉग शेयर किया है.

लैनिस्टर और स्मृति ईरानी लैनिस्टर और स्मृति ईरानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर चुकी पॉपुलर सीरीज़ गेम ऑफ थ्रोन्स आठ बेहतरीन सीजन्स के बाद आखिरकार समाप्त हो चुका है. लेकिन अब भी इस सीरीज से जुड़े मीम्स और सीन्स को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं. हाल ही में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव जीतने वाली बीजेपी नेता और पूर्व एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने भी गेम ऑफ थ्रोन्स के मशहूर किरदार का एक डायलॉग शेयर किया है.

Advertisement

स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर इंटरनेट पर तैरते लोकप्रिय मीम्स को शेयर करती रहती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण से पहले स्मृति ने एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में एक मीम शेयर किया है. उन्होंने शो के पॉपुलर किरदार टैरेन लैनिस्टर का एक डायलॉग शेयर किया है. 

डायलॉग  है, "शायद यही वो राज़ है. हम क्या नहीं करते उस पर फोकस करने के बजाए ये देखना चाहिए कि हम किसी चीज़ को क्यों करते हैं."

बता दें कि नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट आज राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण लेने जा रहे हैं. गौरतलब है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल की है. स्मृति ईरानी की बात करें तो उन्होंने अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी को हराकर इतिहास बना दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को 55,120 वोटों से हराया था.

Advertisement

ईरानी को इन चुनावों में 4,67,598 वोट मिले थे. स्मृति ईरानी की जीत के बाद कांग्रेस के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का एक बयान उनके गले की फांस बन गया था. सिद्धू ने कहा था कि अगर स्मृति अमेठी से राहुल गांधी को हराने में कामयाब रहती हैं तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. स्मृति ईरानी की जीत के बाद सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धू से उनके बयान पर कायम रहने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि सिद्धू की इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement