Advertisement

ट्रोलर ने निया शर्मा को बताया 'बदसूरत' और 'ओवर रेटेड', एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने निया की लुक्स और उनके प्रोफेशन पर निशाना साधते हुए उन्हें खरी खोटी सुनाई.

निया शर्मा निया शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

टीवी से बॉलीवुड सेलेब्स तक सोशल मीडिया की दुनिया में ज्यादातर स्टार्स ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ही स्टार्स को किसी ना किसी वजस से ट्रोल किया जाता है. इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा आ गई हैं.

हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने निया की लुक्स और उनके प्रोफेशन पर निशाना साधते हुए उन्हें खरी खोटी सुनाई. सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट करते हुए निया के बारे में लिखा,  'इस धरती पर सबसे ज्यादा ओवररेटेड और बदसूरत सेलेब निया शर्मा है. निया की पीआर टीम को पूरे नंबर मिलने चाहिए, जो उन्हें बिना किसी कारण न्यूज में रखते हैं. मुंबई में एक भेल पुरी वाला भी उससे ज्यादा कमाता है.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर अपनी लुक्स और प्रोफेशन के बारे में गलत सुनकर निया शर्मा ने भी ट्रोलर को करारा जवाब दिया है. निया इस सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए जवाब में लिखा- बेबी मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है. मेरे ख्याल से मैं नेचुरल ही ऐसी हूं.

निया के बाद उनके सपोर्ट में बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट रहीं बंदगी कालरा भी सामने आईं. निया को गलत बोलने पर बंदगी कालरा ने भी इस यूजर की जमकर क्लास लगाई.

बंदगी ने इस सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- 'शायद आप गलत भेलपुरी वाले से मिले होंगे. आपको जानकारी नहीं है कि एक एक्टर बनने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है. खासकर उस लेवल पर जहां निया शर्मा पहुंची हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement