Advertisement

सलमान के जेल जाने से खुश हुई ये एक्ट्रेस, बताया- 'कर्मों की सजा'

सोफिया ने कहा, आज भारत ने बता दिया कि आप चाहे जो भी हो, कानून से बड़ा कोई नहीं है. पोस्ट में सोफिया हयात ने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है. वे कहती हैं कि आज गरीबों में न्याय के प्रति उम्मीद जगी है.

सोफिया हयात सोफिया हयात
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को सजा मिलने से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त मायूस और सदमे में हैं. वहीं एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने सलमान खान को मिली सजा पर खुशी जताई है.

सोफिया ने इंस्टाग्राम पर एक्टर की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें guilty लिखा है. साथ ही being human में से बीइंग काटकर no more human लिखा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक लंबा पोस्ट शेयर किया है.

Advertisement

शिकार मामले में 6 नहीं 7 शख्स अहम, क्या इनके 'गायब' होने से मिली सलमान को सजा?

फोटो में लिखा- आखिर में आपको कर्मों का फल मिलता है. बहुत से लोग सलमान के खिलाफ बोलने से डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है सलमान बॉलीवुड को कंट्रोल करते हैं. लेकिन मैं किसी से नहीं डरती हूं. मुझे खुशी है कि जो सलमान ने किया उसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा.

वे आगे लिखती हैं, धरती के लिए जानवर बहुत जरूरी हैं. उन्होंने ये सब करने से पहले जरा भी नहीं सोचा. बहुत सारे बच्चे उन्हें अपना आइडल मानते हैं. ऐसे में सलमान को नौजवानों के प्रति जिम्मेदारी उठानी चाहिए. ऐसा काम करके वे युवाओं को क्या संदेश देना चाहते हैं? गलत काम करो, फिर उसका और कानून का मजाक उड़ाओ, क्योंकि आप सेलेब्रिटी हो?

Advertisement

क्या इस एक्ट्रेस के उकसावे पर सलमान ने किया था हिरण का शिकार? चश्मदीद का दावा

सोफिया ने कहा, आज भारत ने बता दिया कि आप चाहे जो भी हो, कानून से बड़ा कोई नहीं है. पोस्ट में सोफिया हयात ने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है. वे कहती हैं कि आज गरीबों में न्याय के प्रति उम्मीद जगी है.

सलमान खान दोषी करार, सरकारी वकील ने की 6 साल की सजा की मांग

बता दें, भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस सोफिया हयात ने 2013 में बिग बॉस-7 में हिस्सा लिया था. शो में उनकी सलमान खान से बहस भी हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement