Advertisement

इस शख्स ने सोफिया से पूछा एक रात का रेट, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

एक शख्स ने जब सोफिया हयात से एक रात का रेट पूछा तो एक्ट्रेस ने उसे माकूल जवाब दिया

सोफिया हयात सोफिया हयात
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस सोफिया हयात पिछले कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में रही हैं. पहले उनके नन बन कर बोल्ड तस्वीरें शेयर करने के लिए और फिर उनके रोमानियन बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए. अब वह एक ट्रोल के सवालों का माकूल जवाब देने के लिए सुर्खियों में हैं. असल में इस ट्रोल ने एक्ट्रेस से एक रात का बुकिंग रेट पूछा था.

Advertisement

इजिप्ट में हनीमून मना रही हैं सोफिया, शेयर किया बेडरूम VIDEO

सोफिया ने एक शख्स के साथ हुई उनकी चैट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस मुस्लिम शख्स ने सोफिया से उनका एक रात का रेट पूछा जिसके जवाब में सोफिया ने लिखा- पहले अपनी मां से और फिर अपनी बहन से.. और फिर अपनी पत्नी से पूछो. वो तुम्हें एक रात का रेट बता देंगी. जवाब में शख्स ने लिखा- लेकिन वो तुम्हारी तरह अपना शरीर नहीं दिखाती हैं. इस पर सोफिया ने लिखा- तुम्हारी मां ने तुम्हें शरीर दिखाया था. अपनी टांगें भी फैलाई थीं जब तुम पैदा हुए थे. तुम्हारे दिमाग को शुद्धिकरण की जरूरत है. क्या तुम्हारे लिए रमजान का कोई मतलब नहीं?

रामदेव से शादी करना चाहती थी ये एक्ट्रेस, वाल्मिकी को बताया था डाकू

Advertisement

इस चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद सोफिया ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह इस शख्स के बारे में बता रही हैं. उन्होंने कहा कि वह एक मुस्लिम शख्स है इसका जिक्र वह सिर्फ इसलिए कर रही हैं क्योंकि रमजान का महीना चल रहा है. सोफिया ने अपने बाकी सभी दोस्तों से यह निवेदन किया कि वे पर्सनली जाकर उस शख्स को मैसेज करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement