
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में वीर जवान उनके भोजपुरी गाने की बीट पर ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव ने यह पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि उन्हें इस वीडियो को देखकर गर्व महसूस हो रहा है. खेसारी ने कहा कि उनके गाने का इस्तेमाल वीर जवानों की ट्रेनिंग के लिए किया जा रहा है, उनके लिए इससे बड़ी बात नहीं हो सकती.
दरअसल, खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में वीर जवान ट्रेनिंग सेशन के दौरान भोजपुरी गाने पर एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं. वो गाने के म्यूजिक के हर बीट पर एक्सरसाइज स्टेप कर रहे हैं. उन्हें देखकर लग रहा है जैसे उन्हें एनरजाइज करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
खेसारी लाल यादव ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सोशल मीडिया पर ये वीडियो दिखा. क्या कोई मुझे बता सकता है ये कहां का है? कलाकार के लिए इससे बड़ी गर्व की बात और क्या हो सकती है. खेसारी का गाना और हमारे वीर जवानों का अभ्यास, दोनों का क्या डेडली कंबिनेशन है. मेरी ऊर्जा इनके काम आ गई और इनकी ऊर्जा देश के काम आएगी. जय हिंद, जय भारत!'
जिस गाने पर जवान एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं वो खेसारी लाल यादव के सबसे ज्यादा लोकप्रिय गानों में से एक है. गाने के बोल हैं 'सरसो के सगिया...' खेसारी के फैन्स के बीच उनके इस गाने का क्रेज इस कदर है कि हर स्टेज शो में इस गाने की डिमांड रहती है. यू-ट्यूब पर भी इस गाने का जलवा बरकरार है. इसे अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
खेसारी लाल यादव का यह गाना उनकी सुपर डुपर हिट फिल्म 'मेंहदी लगा के रखना' का है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. लिरिक्स लिखे हैं प्यारे लाल यादव ने और संगीत दिया है मधुकर आनंद ने.