Advertisement

तीसरी बार शो कैंसिल होने पर भड़कीं सोना महापात्रा, सोनू निगम पर साधा निशाना

सिंगर सोनू निगम और सोना महापात्रा का विवाद एक बार फिर चर्चा में है. सोना ने सोशल मीडिया पर तीसरी बार शो कैंसिल होने को लेकर सोनू निगम पर तीखी टिप्पणी की है.

सोना महापात्रा सोना महापात्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

सिंगर सोना महापात्रा ने पिछले साल #MeToo कैंपेन के तहत कैलाश खेर और अनु मलिक पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैलाश ने एक मीटिंग के दौरान उनके साथ अश्लील हरकतें की थी. इस मामले पर जब सोनू निगम ने अनु मलिक का बचाव किया था सोना ने कड़ा विरोध जताया था.

सिंगर सोनू निगम और सोना महापात्रा का विवाद एक बार फिर चर्चा में है. सोना ने ट्विटर पर सोनू निगम पर तीखी टिप्पणी की है. दरअसल, वुमन्स डे पर सोना को एक शो में परफॉर्म करना था, लेकिन बाद में सोना के परफॉरमेंस को कैंसिल कर कैलाश खेर को बुला लिया गया. इस बात को लेकर सोना ने ट्विटर पर सोनू पर फिर तंज कसा है.

Advertisement
सोना महापात्रा ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि यह तीसरी बार है जब उनका शो कैंसिल किया गया है. सोना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- ''सोनू निगम सहित पुरुषों को अधिकारों के कार्यकर्ताओं को जानकार यह जानकार खुशी और राहत महसूस होगी कि पिछले कुछ महीनों में तीसरी बार मेरे शो को कैंसिल कर दिया गया. और मेरी जगर कैलाश खेर को ले लिया गया.

मीटू कैंपेन के तहत सोना ने बताया था कि किस तरह से कैलाश खेर ने उनके साथ यौन दुव्यर्वहार किया था. उन्होंने बताया था- ''मैं अपकमिंग कंसर्ट, जिसमें हमारे दोनों बैंड परफॉर्म करने वाले थे, को लेकर एक कैफे में कैलाश खेर से मिलने गई थी. बातचीत के दौरान कैलाश ने मेरी थाई पर अपना हाथ रख दिया. और कहा तुम बहुत खूबसूरत हो.''

सोना महापात्रा के बाद एक और महिला ने भी कैलाश खेर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. बॉलीवुड की रिपोर्ट के अनुसार महिला ने अपना नाम नहीं बताया था. महिला ने आरोप लगाया था कि 2004 में कैलाश ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया था. महिला ने बताया कि कैलाश के बर्थडे पर मैंने उन्हें शुभकामनाओं वाला एक मैसेज किया था, जिसके जवाब में उन्हें सेक्सुअल सिंबल्स भेजे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement