Advertisement

सलमान खान से भिड़ने पर सोना महापात्रा ट्रोल, मिली जान से मारने की धमकी

प्रियंका चोपड़ा को लेकर सोना महापात्रा ने सलमान खान की क्लास लगाई थी. अब सलमान के फैंस ने सिंगर को ट्रोल करना शुरू किया. हद तो तब हो गई जब सोना महापात्रा को गाली और जान से मारने की धमकी मिलने लगी.

सलमान खान और सोना महापात्रा सलमान खान और सोना महापात्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

पिछले दिनों सिंगर सोना महापात्रा बॉलीवुड स्टार सलमान खान पर बरसी थीं. दरअसल, भारत छोड़ने के लिए सलमान खान बार-बार प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. इसी बात से भड़क कर सोना महापात्रा ने सलमान की क्लास लगाई थी. वहीं सलमान के फैंस ने सिंगर को ट्रोल करना शुरू किया. हद तो तब हो गई जब सोना महापात्रा को गाली और जान से मारने की धमकी मिलने लगी.

Advertisement

सोना महापात्रा ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है. उन्होंने ट्रोलर की धमकी का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. एक ट्रोलर ने लिखा था- ''एक बार और फिर अगर तुमने सलमान खान के बारे में अपने मुंह से कुछ भी बुरा कहा तो मैं तुम्हारे घर में घुसकर तुम्हें मार दूंगा. ये तुम्हारे लिए आखिरी चेतावनी है.''

स्क्रीनशॉट के साथ सोना ने लिखा- ''मुझे रोजाना बुरा बर्ताव करने वाले 'हीरो' के फॉलोअर्स से ऐसे मेल्स आते हैं????  जो इस तरह के जहरीले बिहेवियर को इंस्पायर करता है,  वो भारत नाम के टाइटल का दावा करते है.''

सलमान के लिए सोना महापात्रा ने क्या लिखा था?

सोना महापात्रा ने प्रियंका चोपड़ा को सपोर्ट करते हुए लिखा था- ''क्योंकि प्रियंका चोपड़ा के पास जिंदगी में करने के लिए बेहतर चीजें हैं. खासतौर पर वे अपनी जर्नी से महिलाओं को इंस्पायर कर रही हैं.''

Advertisement

इस ट्वीट पर सोना को हेटर्स ने जमकर ट्रोल किया. प्रियंका और निक के एज गैप पर मीम्स बनाकर भी शेयर किए थे.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब सोना महापात्रा ने अपनी बेबाक बात सामने रखी हो. सोना मोहपात्रा अपने बोल्ड और बिंदास बयानों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने सिंगर कैलाश खेर पर मीटू का आरोप भी लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement