Advertisement

'दबंग 3' में ना दिखने के सवाल पर सोनाक्षी ने तोड़ी चुप्पी

कुछ दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि सलमान खान और सोनाक्षी सिंहा में सब ठीक नहीं है और इसी वजह से सोनाक्षी 'दबंग 3' में नजर नहीं आएंगी. लेकिन एक वेबसाइट तो दिए गए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा कि ये खबरें गलत हैं.

सोनाक्षी सिंहा सोनाक्षी सिंहा
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

कुछ दिनों से यह खबरें आ रहीं थी कि सोनाक्षी सिंहा 'दबंग 3' में नजर नहीं आएंगी. यहां तक कि सोनाक्षी भी इन खबरों पर कुछ नहीं बोल रहीं थीं. सोनाक्षी ने 'दबंग' से ही अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और 'दबंग 1' और 'दबंग 2' में वो लीड रोल में भी थीं.

अब सोनाक्षी ने इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. Bollywoodlife.com ने जब उनसे पूछा कि क्या वो 'दबंग 3' में सलमान खान के ओपोजिट दिखाई नहीं देंगी? इसपर उन्होंने कहा ऐसा नहीं है. हालांकि सोनाक्षी ने आगे कुछ नहीं कहा और इस सवाल का जवाब देते समय वह काफी शांत भी नजर आईं. सोनाक्षी के जवाब का यह मतलब निकाला जा सकता है कि वह 'दबंग 3' का हिस्सा हैं. खबरें ये भी हैं कि इस फिल्म में दो एक्ट्रेस लीड रोल में हैं.

Advertisement

फिलहाल हमें इसके ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है. सोनाक्षी की दूसरी फिल्मों की बात करें तो 2 सितम्बर को उनकी 'अकीरा' रिलीज होने वाली है, जिसमें वो गुंडों से लड़ते हुए नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement