Advertisement

मिशन मंगल का पोस्टर: क्यों अक्षय कुमार को मिली ज्यादा तरजीह? सोनाक्षी सिन्हा का जवाब

अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले इसके पोस्टर, ट्रेलर जारी हो चुके हैं. फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार को ज्यादा हाईलाइट किया गया है.

मिशन मंगल पोस्टर मिशन मंगल पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले इसके पोस्टर, ट्रेलर जारी हो चुके हैं. फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार को ज्यादा हाईलाइट किया गया है.

फिल्म के एक प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी से पोस्टर पर अक्षय को ज्यादा स्पेस दिए जाने पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने दिलचस्प जवाब दिए.

Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "हमारे लिए ये एक टीम वर्क है. शूटिंग के दौरान हम सबने साथ काम किया. कहीं भी ये एहसास नहीं हुआ कि कोई जूनियर है या फिर सीनियर है. लेकिन इन सब बातों के साथ एक बात फैक्ट है कि जो बिकता है वही दिखता है."

सोनाक्षी ने कहा, "ये बात मुझसे किसी ने काफी वक्त पहले कही थी. मुझे आज भी ये बात याद है. वो (अक्षय कुमार) सबसे ज्यादा बिकने वाले सितारे हैं. इसलिए उनको फिल्म में ज्यादा तरजीह मिलना तो तय है."

इन दिनों मिशन मंगल की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में जुटी है. फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. बता दें कि 15 अगस्त के मौके अक्षय कुमार मिशन मंगल फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म में अक्षय के अलावा शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं.

Advertisement

मिशन मंगल को जगन शक्त‍ि ने डायरेक्ट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement