Advertisement

मुझे नहीं पता मैं क्या करूंगी, मैं ज़िंदा हूं तो कोई मकसद है: सोनाली बेंद्रे

कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद सोनाली अब भारत वापस आ गई हैं. भारत आने के बाद सोनाली ने पहली बार इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के एक सेशन में कैंसर से अपनी जंग को लेकर लंबी बातचीत की है.

सोनाली बेंद्रे सोनाली बेंद्रे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

पिछले साल जुलाई में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के हाई-ग्रेड कैंसर से पीड़ित होने की खबर से तमाम प्रशंसक सदमे में आ गए थे. इसके बाद वो इलाज के लिए अमेरिका चली गईं. कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद सोनाली अब भारत वापस आ गई हैं. भारत आने के बाद सोनाली ने पहली बार इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के सेशन में कैंसर से अपनी जंग को लेकर लंबी बातचीत की है.

Advertisement

सीनियर जर्नलिस्ट शोमा चौधरी के साथ बातचीत में बॉलीवुड में वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, "मैं अपने जीवन में एक स्टेज पर पहुंच गई हूं जहां से मुझे पता नहीं अब मैं काम कर भी पाऊंगी या नहीं. मुझे नहीं पता अब मैं क्या करूंगी. क्या मैं फिल्म में काम करूंगी? शायद. लेकिन निश्चित रूप से कुछ तो है जो मुझे करना है. वरना तो मैं यहां नहीं होती. मैं जिंदा हूं तो इसका कोई तो मकसद जरूर है. मुझे कुछ तो करना है. जल्द ही मैं इसे पा लूंगी. मैं खुद को दिखाने के लिए उसका इंतजार करूंगीं."

इससे पहले आध्यात्मिकता से जुड़े सवाल पर सोनाली ने कहा, "मुझे नहीं पता आध्यात्मिकता क्या है. मुझे हर चीज का लॉजिक चाहिए था. मैं लॉजिक खोज रही हूं. निर्देश और सलाह बहुत सारी थीं. तो मैंने सब कुछ बंद कर लिया. अब ट्रीटमेंट एग्रेसिव नहीं है. मैं बेहतर हो रही हूं. मेरे लिए कई सारी दुआएं की गई. मुझे लगता है कि यह प्यार था जिसके जरिए मैं इससे गुजरी. इससे गुजरने के लिए हमें खुद से प्यार करना होगा. यह प्यार ही था जिसने मुझे रास्ता दिखाया. मेरे लिए अध्यात्म, प्रेम करना है."

Advertisement

बताते चलें कि सोनाली बेंद्रे The Empress of Maladies: How I beat cancer. What it taught me वाले सेशन में बात कर रही थीं. दो दिवसीय इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण का आगाज शुक्रवार को इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण से हुआ. कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा राजनीति, कला, सिनेमा जैसे क्षेत्रों से कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं. बॉलीवुड से रणवीर सिंह, सोनाली बेंद्रे और कंगना रनौत जैसे एक्टर्स भी शामिल हो रही हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement