Advertisement

पुराने दिनों की याद में सोनाली बेंद्रे ने शेयर किया वीड‍ियो, फिदा हुए सेलेब्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने एक वीड‍ियो पोस्ट कर बीते वक्त को फैंस संग साझा किया है. उन्होंने इस वीड‍ियो में बीते दौर के फैशन को दिखाया है जिसमें मैचिंग आउटफिट्स के साथ मेकअप भी मैच करता हुआ दिख रहा है.

सोनाली बेंद्रे सोनाली बेंद्रे
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स अपनी थ्रोबैक फोटोज और वीड‍ियोज को शेयर कर पुराने दिनों को याद कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस और कैंसर सर्वाइवर सोनाली बेंद्रे ने भी एक वीड‍ियो पोस्ट कर बीते वक्त को फैंस संग साझा किया है. उन्होंने इस वीड‍ियो में बीते दौर के फैशन को दिखाया है, जिसमें मैचिंग आउटफिट्स के साथ मेकअप भी मैच करता हुआ दिख रहा है.

Advertisement

इसे साझा करते हुए सोनाली ने लिखा- 'मैचिंग आउटफिट के साथ मैचिंग लिपस्ट‍िक लगाने वाले वो दिन #FlashbackFriday'. इस वीड‍ियो में सोनाली रेड पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस के साथ रेड लिपस्ट‍िक लगाए देखी जा सकती हैं. इसके अलावा उनके लंबे बाल भी नजर आ रहे हैं. सोनाली बेंद्रे के इस पोस्ट पर सेलेब्स ने भी कमेंट किया है. अभ‍िषेक बच्चन, महीप कपूर, पत्रलेखा, ताहिरा कश्यप आद‍ि ने हैप्पी इमोजी के साथ रिएक्ट किया है.

लॉकडाउन में सोनाली ने ऐसे बिताया समय

कुछ समय पहले सोनाली बेंद्रे ने इंड‍िया टुडे ई-कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने बताया था कि वे लॉकडाउन में किस तरह समय बिता रही हैं. सोनाली ने बताया था क‍ि वे इस लॉकडाउन में योग सीख रही हैं. इसके अलावा स्मूदी बनाना, साइंस फिक्शन बुक्स पढ़ना और डॉगी के साथ खेलने में वक्त बिता रही हैं.

Advertisement

चाहत खन्ना ने शेयर की बैकलेस फोटो, सोशल मीड‍िया पर हुई वायरल

बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक अंदाज में नजर आईं कृष्णा श्रॉफ, वायरल Photos

एक्ट्रेस ने लॉकडाउन पर भी बात करते हुए कहा था कि उनके लिए लॉकडाउन बहुत मुश्क‍िल नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपने इलाज के दौरान पहले ही लंबे वक्त तक एक तरह के क्वारनटीन में रह चुकी हैं इसलिए उन्हें ये चीजें सामान्य लगती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement