Advertisement

उम्र छोटी होने के बाद भी निभाया सलमान की मां का रोल, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

उन्होंने कहा कि वे अपनी चॉइस को लेकर बेहद प्राउट फील करती हैं और उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है कि उन्होंने सलमान की मां का रोल चुनने का फैसला किया

सोनाली कुलकर्णी और सलमान खान सोनाली कुलकर्णी और सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

भारत ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरूआत की है और ये फिल्म अपने पहले हफ्ते में 150 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही है. फिल्म में सलमान और कटरीना की केमिस्ट्री के अलावा सलमान की मां के रोल को भी काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में सलमान की मां के रोल को सोनाली कुलकर्णी ने निभाया है. उन्हें अपने इस रोल के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं हालांकि कई लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं क्योंकि सलमान से छोटी होने के बावजूद उन्होंने सुपरस्टार की मां का रोल किया है. गौरतलब है कि सोनाली की उम्र 44 साल है वही सलमान 53 साल के हैं.

Advertisement

हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनाली ने सलमान की मां का रोल प्ले करने के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वे अपनी चॉइस को लेकर बेहद प्राउट फील करती हैं और उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है कि उन्होंने सलमान की मां का रोल चुनने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि मेरे किरदार मेरी खुद की मर्जी है. मुझे अपने निभाए किरदारों पर गर्व है. मैं ऑडियन्स और क्रिटिक्स के सुझावों की रिसपेक्ट करती हूं लेकिन मैंने साल 2000 में ऋतिक रोशन की एडॉप्टिव मां का रोल भी निभाया था. मैं जानती हूं कि लोग एज गैप पर ध्यान दे रहे हैं लेकिन कई बार ये सिर्फ आलोचना के लिए बल्कि एक्टर्स की ग्रोथ के लिए भी सुझाव होता है.

उन्होंने ये भी कहा कि साल 2000 में आई फिल्म मिशन कश्मीर में भी ऋतिक रोशन, सोनाली कुलकर्णी के अलावा प्रीति ज़िंटा ने भी काम किया था. सोनाली ने फिल्म टैक्सी न. 9211 से नाना पाटेकर की पत्नी का रोल निभाकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. सोनाली ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'कई बार मुझे लोग बोलते हैं कि क्षेत्रीय सिनेमा ने मुझे कमर्शियल सिनेमा से ज्यादा बेहतर और वैरायटी के रोल दिए हैं जिससे मैं कहीं ना कहीं सहमत भी हूं लेकिन मैं ये नहीं कहूंगी कि काश मुझे हिंदी सिनेमा में फलां रोल मिला होता. मुझे जो किरदार मिलते हैं, मैं उनसे संतुष्ट हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement