Advertisement

चर्चा में वेब सीरीज 'गंदी बात 2', जानें कौन न‍िभाएगा लीड रोल

अभिनेत्री सोनम अरोड़ा वेब सीरीज 'गंदी बात 2' के एक एपिसोड में टॉमबॉय का किरदार निभाती दिखाई देंगी. उनका कहना है कि किरदार तो चुनौतीपूर्ण था ही लेकिन शो के बोल्ड कंटेंट ने उन्हें आकर्षित किया.

'गंदी बात 2' पोस्टर 'गंदी बात 2' पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

Gandii Baat 2 अभिनेत्री सोनम अरोड़ा वेब सीरीज 'गंदी बात 2' के एक एपिसोड में टॉमबॉय का किरदार निभाती दिखाई देंगी. उनका कहना है कि किरदार तो चुनौतीपूर्ण था ही लेकिन शो के बोल्ड कंटेंट ने उन्हें आकर्षित किया. आल्ट बालाजी की 'गंदी बात 2' सात जनवरी से स्ट्रीमिंग होना शुरू होगा. सोनम कहा, "मैंने रूप का किरदार निभाया, जो पूर्ण रूप से टॉमबॉय है.

Advertisement

सोनम अरोड़ा ने बताया कि चाहे वह मेरी ड्रेस हो या मेरी बातें या फिर मेरी बॉडी लैंग्वेज. यह किरदार मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मुझे एक ऐसा किरदार निभाना था, जो मेरे व्यक्तित्व से बिल्कुल अलग था." सोनम ने कहा, "रूप के लिए मेरे लुक तक मैं अपने किरदार के हिस्से की जटिलताओं के बारे में जानती तक नहीं थी. 'गंदी बात' जैसा शो, जो कि बोल्ड और इरोटिक कंटेंट के लिए मशहूर है, इसी पहलू ने मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित किया."

सोनम ने कहा, "मैं सिर्फ यह कह सकती हूं कि रूप केवल उनके नाम जैसा है, जो कि उनके कई पहलुओं में से एक है. सीजन 1 बहुत बड़ा हिट हुआ था और मुझे आशा है कि सीजन 2 भी नई ऊंचाईयां छुएगा." इससे पहले सोनम 'सत्यमेव जयते' में भी दिखाई दे चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement