Advertisement

शादी से पहले ही मिलने लगे गिफ्ट्स, सोनम का मेकअप वीडियो वायरल

सोनम कपूर की शादी को सिर्फ 4 दिन बचे हैं. दुल्हन बनने जा रही सोनम ने जोरों से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

सोनम कपूर सोनम कपूर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

सोनम कपूर की शादी को सिर्फ 4 दिन बचे हैं. दुल्हन बनने जा रही सोनम ने जोरों से तैयारियां शुरू कर दी है. वे शादी से पहले अपने लुक्स पर पूरा ध्यान दे रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वो हेयरस्टाइल बनवाते, फेस पैक लगाए दिख रही हैं. वहीं सोनम को शादी से पहले ही गिफ्ट्स भी मिलने लगे हैं. उन्होंने गिफ्ट्स की फोटोज भी शेयर की हैं.

Advertisement

सोनम ने हेयर स्टाइल और मेकअप करवाते हुए वीडियो शेयर किया है. बैकग्राउंड में सोनम अपनी अपकमिंग फिल्म वीरे दी वेडिंग का तारीफां गाना गुनगुना रही हैं. वे काफी एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं.

पहले दोस्ती फिर प्यार, कुछ ऐसी है सोनम-आनंद आहूजा की लव स्टोरी

अनुपम खेर ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सोनम गिफ्ट हैंपर को देखकर मजेदार रिएक्शन देती नजर आ रही हैं. इस खास तोहफे की तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- मेरी डार्लिंग सोनम कपूर, छोटी सी बच्ची देखते देखते बड़ी हो गई.

जानें शादी के फंक्शन की डिटेल

शादी के समारोह को 3 हिस्से में बांटा गया है. पहले दिन 7 मई को शाम 4 बजे सोनम कपूर और आनंद की मेंहदी की रस्म होगी. ये रस्म वेन्यू सनटेक, सिग्नेचर आइसलैंड BKS में होगी. 8 मई को सुबह 11 बजे से 12.30 तक शादी का प्रोग्राम है. शादी का वेन्यू रॉकलैंड, 226 बैंडस्टैंड, बांद्रा है.

Advertisement

सोनम की शादी में मेहमानों की इन जोड़ियों पर सबकी निगाह, क्या आएंगे?

8 मई को ही ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी की गई है. रात 8 बजे यह प्रोग्राम शुरू होगा. इस इवेंट के लिए वेन्यू द लीला, मुंबई रखा गया है. रिसेप्शन पार्टी में आने वाले मेहमानों के लिए ड्रेस कोड इंडियन और वेस्टर्न फॉर्मल रखा गया है.

ये डिजाइनर तैयार करेगा आनंद आहूजा के आउटफिट

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की वेडिंग ड्रेस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. इस बीच दुल्हा बनने जा रहे आनंद, पिता अनिल कपूर और एक्ट्रेस के भाई हर्षवर्धन के आउटफिट कौन डिजाइन करेगा, इसका खुलासा हो गया है. डिजाइनर रघवेंद्र राठौड़ सोनम के बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के सारे आउटफिट तैयार करेंगे. वहीं जानकारी के मुताबिक, अनिल कपूर, हर्षवर्धन भी इसी डिजाइनर के तैयार किए हुए कपड़े पहनेंगे.

बात करें सोनम कपूर की तो उनका वेडिंग ड्रेसे कौन डिजाइन करेगा, इसकी अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम की वेडिंग ड्रेस उनकी बहन रिया कपूर तैयार कर सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement