Advertisement

गे लव से प्यार की आजादी तक, करीना कपूर ने सोनम कपूर से पूछे ऐसे ऐसे सवाल

सोनम कपूर आहूजा की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को दर्शकों का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोनम ने करीना कपूर संग इंटरव्यू के दौरान फिल्म के बारे में बातें की.

करीना कपूर खान संग सोनम के आहूजा करीना कपूर खान संग सोनम के आहूजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

सोनम कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के टीजर से लोगों को लगा था कि ये राजकुमार राव और सोनम कपूर की लव स्टोरी है, मगर फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों की उत्सुकता बढ़ गई कि इसकी कहानी समलैंगिक रिश्तों पर आधारित है.

Advertisement

वीरे दी वेडिंग में सोनम संग काम कर चुकीं करीना कपूर ने अपने रेडियो चैट शो में सोनम कपूर को बुलाया जहां दोनों ने सोनम की नई रिलीज फिल्मों के बारे में बातें कीं. करीना ने सोनम से पूछा कि इस फिल्म के जरिए लेस्बियन लव स्टोरी को तो दिखाया गया, मगर ऐसी काफी कम फिल्में बनती हैं जो "गे लव" पर आधारित हों. इस पर सोनम ने कहा- ''हमारा समाज प्यार करने से रोकता है. हमारा समाज प्यार पर पाबंदी लगाता आया है. फिल्म हमेशा समाज का आयना दिखाती है.''

करीना ने सोनम से ये भी पूछा कि प्यार को लेकर खुद के चयन करने की आजादी ना होने के सिलसिले में समाज के बुजुर्ग लोगों की मानसिकता को कैसे बदला जा सकता है. सोनम ने कहा- ''आज भी कितनी सारी हॉनर किलिंग होती हैं. कई सारे लोग अपने घर से भागे रहते हैं. झगड़ा करते हैं. इस संदर्भ में मुझे लगता है फिल्म समाज को मनोरंजित और शीक्षित करने का एक अच्छा माध्यम है.''

शो के दौरान करीना ने सोनम से पूछा कि क्या उन्होंने एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में स्वीटी का रोल प्ले करते समय अपनी रियल लाइफ से कोई प्रेरणा ली थी. जवाब ने सोनम ने कहा कि ऐसे तो वे किरदारों को अपनाने के सिलसिले में काफी एक्टिव रहती हैं मगर वे ये नहीं बता सकतीं कि किरदार के कौन से गुणों को वे अपनी अंदर सहजता से लेती हैं. मगर किसी किरदार के दुख को और खुशी को वे जल्दी अपना लेती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement