Advertisement

राजकुमार राव, सोनम कपूर, अन‍िल कपूर: कुछ ऐसा है बॉक्स ऑफ‍िस का र‍िकॉर्ड

Sonam Kapooor Anila Kapoor Rajkumar Rao films सोनम कपूर, राजकुमार राव, अन‍िल कपूर बॉलीवुड के मशहूर स्टार्स की त‍िकड़ी से सजी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा 1 फरवरी को र‍िलीज होने जा रही है.

अन‍िल कपूर, जूही चावला, सोनम, राजकुमार राव PHOTO: इंस्टाग्राम अन‍िल कपूर, जूही चावला, सोनम, राजकुमार राव PHOTO: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

सोनम कपूर, राजकुमार राव, अन‍िल कपूर बॉलीवुड के मशहूर स्टार्स की त‍िकड़ी से सजी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा 1 फरवरी को र‍िलीज होने जा रही है. इस फिल्म को शैली चोपड़ा धर ने बनाया है. व‍िधु व‍िनोद चोपड़ा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी समलैंगिक र‍िश्तों पर आधार‍ित है, इस वजह से इस फिल्म का बज ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही जबरदस्त बना हुआ है. लेकिन सेंस्ट‍िव सब्जेक्ट की वजह से फिल्म को फैंस कैसा र‍िस्पांस देते ये र‍िलीज के द‍िन ही सामने आएगा. फिल्म में सोनम कपूर, राजकुमार राव, अन‍िल कपूर अहम किरदार न‍िभा रहे हैं, एक नजर इनकी पिछली फिल्मों के र‍िकॉर्ड पर.

Advertisement

1. सोनम कपूर:

बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम के फिल्मी कर‍ियर पर नजर डालें तो उनकी प‍िछली तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफ‍िस पर शानदार कमाई की है. संजय दत्त की बायोप‍िक संजू में भले ही सोनम की भूमिका छोटी हो लेकिन इसने 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छुआ था. इसके पहले आई फिल्म वीरे दी वेड‍िंग को फैंस ने खूब सराहा, फिल्म ने उम्मीद से कहीं बेहतर कमाई की. फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में जगह बनाई थी. सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन बॉक्स ऑफ‍िस पर खास कमाल नहीं द‍िखा सकी. हालांकि सामाज‍िक कुरीत‍ि पर चोट करने वाली इस फिल्म को फैंस ने पसंद किया था.

2. राजकुमार राव:

स्त्री स्टार राजकुमार राव इन द‍िनों बॉलीवुड के नए सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं. उनकी प‍िछली फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफ‍िस पर कमाई का नया र‍िकॉर्ड बनाते हुए 180 करोड़ की कमाई की थी. 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई इस हॉरर-कॉमेडी को दर्शकों ने खूब सराहा. इसके पहले र‍िलीज हुई राजकुमार की फन्ने खां और ओमार्टा दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफ‍िस पर खास कमाल नहीं द‍िखा सकीं. राजकुमार के अभ‍िनय का सराहा गया, लेकिन दर्शकों की तरफ से ठंडा र‍िस्पांस मिला.

Advertisement

3. अन‍िल कपूर:

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर अन‍िल कपूर आज भी बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. लेकिन उनकी प‍िछली फिल्मों का बॉक्स ऑफ‍िस र‍िकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. फिल्म फन्ने खां में राजकुमार राव, ऐश्वर्या राय जैसे स्टार्स होने के बावजूद फिल्म की कमाई खास नहीं रही. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक फिल्म का भारतीय बाजार में कलेक्शन 13 करोड़ रुपये ही रहा. इसके पहले आई मल्टीस्टारर फिल्म रेस 3 को कमाई 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई लेकिन फैंस ने इसे साल की सबसे खराब फिल्म के ख‍िताब से सोशल मीड‍िया पर नवाजा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement