Advertisement

सोनम कपूर ने शेयर की सूर्य के सतह की तस्वीर, अमिताभ बच्चन ने चिक्की से की तुलना

अमिताभ बच्चन ने सोनम कपूर द्वारा शेयर की गई सूर्य की फोटो पर मजाकिया कमेंट किया है. उनके इस कमेंट को प्रशंसक काफी पसंद भी कर रहे हैं.

सोनम कपूर, अमिताभ बच्चन सोनम कपूर, अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव में भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं. वे अपने बिजी शेड्यूल के बीच में भी समय निकाल कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. कभी वे कोई कविता शेयर करते हैं, कभी पुरानी तस्वीर तो कभी फनी पोस्ट्स. हाल ही में सोनम कपूर आहूजा ने सूरज की सतह की वायरल तस्वीर शेयर की. इस पर अमिताभ बच्चन ने मजाकिया कमेंट किया है. लोगों को भी अमिताभ का ये कमेंट काफी मजेदार लगा है.

Advertisement

सोनम कपूर ने सूरज की फोटो शेयर करते हुए लिखा- साइंस और टेकनोलॉजी के जरिए उन चीजों को कितनी सरलता से देखा जा सकता है जो पृथ्वी से काफी ज्यादा दूरी पर हैं. अमिताभ बच्चन ने इसपर कमेंट करते हुए कहा- ऐसा लग रहा है कि किसी ने चिक्की का क्लोज अप लिया है. लोनावला वाली चिक्की.  इसी के साथ उन्होंने फनी इमोजी भी डाला. अमिताभ का ये पोस्ट ट्विटर यूजर्स को काफी भाया. किसी ने इसे स्वीट पॉपकॉर्न जैसा कहा तो किसी ने पूरी तरह से अमिताभ बच्चन के साथ इत्तेफाक रखा.

बता दें कि 77 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन काफी मेहनत करते हैं. चाहें फिल्में हों या फिर विज्ञापन अमिताभ बच्चन के पास कभी काम का आभाव नहीं रहता. इसके अलावा भी हमेशा से काफी कूल रहना पसंद करते आए हैं और मजाकिया स्वभाव के हैं. प्रशंसक कौन बनेगा करोड़पति में भी उनका ये रूप देखते हैं.

Advertisement

ये फिल्में हैं बिग बी के पास

फिल्मों की बात करें तो उनके पास गुलाबो सिताबो, झुंड, चेहरे और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्में हैं. इसके अलावा वे Uyarntha Manithan फिल्म से तमिल में भी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement