Advertisement

क्या भाई की शादी में हुई सोनम की सगाई? तस्वीर में दिखी रिंग

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के बाद खबरों की मानें तो सोनम कपूर और आनंद आहूजा इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि अभी इस खबर पर किसी ने भी मुहर नहीं लगाई है. हालांकि एक तस्वीर सामने आई हैं, जिसे देख कर कहा जा सकता है कि सोनम और आनंद की सगाई हो गई है.

 सोनम कपूर, आनंद आहूजा सोनम कपूर, आनंद आहूजा
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के बाद खबरों की मानें तो सोनम कपूर और आनंद आहूजा इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि अभी इस खबर पर किसी ने भी मुहर नहीं लगाई है. हालांकि एक तस्वीर सामने आई हैं, जिसे देख कर कहा जा सकता है कि सोनम और आनंद की सगाई हो गई है.

Advertisement

अपने कजिन मोहित मारवाह की शादी से लौटने के बाद सोनम मुंबई में एक इवेंट में शरीक हुईं. इवेंट में उनकी रिंग फिंगर में एक अंगूठी देखी गई. अंगूठी देख कर लगता है कि उनकी सगाई हो चुकी है.

सोनम के भाई की शादी के लिए दुबई पहुंचा कपूर खानदान, PHOTOS

इवेंट में उनसे उनकी शादी के बारे में  पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं मीडिया के सामने कभी अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करती हूं.

एक रिपोर्टर ने उनकी रिंग के बारे में भी पूछा. इस पर उन्होंने जवाब दिया- नहीं, ये एंगेजटमेंट रिंग नहीं है, लेकिन अगर ये होती भी तो क्या मैं आपको बताती ?

 खबरें आई थी कि मोहित की शादी के दौरान ही सोनम और आवंद ने सगाई कर ली थी, लेकिन संजय कपूर ने इन खबरों को अफवाह बताया था.

Advertisement

सोनम का पसर्नल वीडियो लीक, बॉयफ्रेंड के साथ कर रही थीं ये बातें

विराट और अनुष्का की डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद कहा जा रहा था कि सोनम भी देश से बाहर ही शादी करेंगी, लेकिन Brides Today से बात करते हुए उन्होंने कहा था- मैं सिर्फ अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में ही शादी करूंगी. मैं इंडिया में ही शादी करना पसंद करूंगी क्योंकि दुनिया में यही मेरी फेवरेट जगह है.

 फिल्मों की बात करें तो सोनम अपने होम प्रोडक्शन 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर हैं. फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म इस साल 1 जून को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement