Advertisement

हिंदू रीति-रिवाज से नहीं हुई सोनम कपूर की शादी, सामने आया वीडियो

मुंबई में सोनम कपूर-आनंद आहूजा की शादी हो गई है. ये शादी सि‍ख रीत‍ि-रिवाजों से हुई. सोनम के आनंद कारज की तस्वीरें सामने आ गईं हैं.

 सोनम कपूर सोनम कपूर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

मुंबई में सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने शादी रचाई. ये शादी सि‍ख रीत‍ि-रिवाजों से हुई. सोनम के आनंद कारज की तस्वीरें सामने आ गई हैं. आनंद कारज हिंदू धर्म के विवाह से बिल्‍कुल अलग माना जाता है. यह रस्म दिन में होती है. पारंपरिक ह‍िंदू शादि‍यों में लग्न, मुहूर्त, जन्मपत्रियों का मिलाना जरूरी होता है. आनंद कारज में ये रस्म ज्यादा महत्व नहीं रखते हैं. सिख धर्म में जो लोग गुरु पर पूरी आस्‍था रखते हैं, वे आनंद कारज करते हैं. उनके लिये हर दिन पवित्र होता है. 

Advertisement

हालांकि आनंद कारज के कई रिवाज जैसे फेरे लेना, दुल्हन का मंडप त‍क लाना पारंप‍रि‍क हिंदू शादियों लगभग जैसे ही हैं.आनंद कारज में ग्रंथी गुरुग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं. इस दौरान सभी पर‍िजनों के सिर पर पगड़ी या सरापा होता है. ये रस्म फेरों से पहले होती है.

इस रस्म के दौरान कई बॉलीवुड सेलेब मौजूद रहे.

सोनम के आनंद कारज की रस्में सुबह 11 से 12:30 बजे के बीच पूरी हुई. सोनम की शादी उनकी मौसी कविता सिंह के पुश्तैनी बंगले रॉकडेल (बांद्रा) में हुई.  

अर्जुन-हर्षवर्द्धन ने निभाई रस्म, फेरों के लिए सोनम को यूं लेकर पहुंचे मंडप

लाल चुनर की छांव में भाई हर्षवर्द्धन और अर्जुन कपूर ने सोनम कपूर को मंडप तक पहुंचाया. शादी के सात फेरों के लिए मंडप तक भाई अपनी बहन को ले जाते हैं. सोनम कपूर का मंडप पर पहुंचने का वीड‍ियो वायरल हो गया है.

Advertisement

शादी में कौन-कौन है मेहमान?

संगीत की तरह शादी फंक्शन में भी बॉलीवुड के सितारे मेहमान के तौर पर शामिल होंगे. मुंबई में जश्न देर शाम तक चलने की उम्मीद है. अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता के साथ पहुंच चुके हैं. करीना कपूर भी पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ पहुंच चुकी हैं. करीना जल्द रिलीज होने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग में सोनम कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी. सोनम की बेस्ट फ्रेंड जैकलीन पहले ही पहुंच चुकी हैं.शादी में कई राजनीति के कई दिग्गज भी शामिल हो सकते हैं. अमर सिंह, बोनी कपूर के साथ शादी फंक्शन में पहुंच चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement