Advertisement

Film Wrap: दुल्‍हन बनीं सोनम:PHOTOS, श्रेयस बने बेटी के पिता

इस साल की बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी सोनम कपूर की मानी जा रही है. उन्‍होंने मंगलवार को आनंद आहूजा से मुंबई में शादी रचाई. दूसरी ओर श्रेयस तलपड़े शादी के 14 साल बाद सरोगेसी के जरिए एक बेटी के पिता बने हैं. जानिए दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरें.

सोनम कपूर आनंद आहूजा सोनम कपूर आनंद आहूजा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 08 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

इस साल की बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी सोनम कपूर की मानी जा रही है. उन्‍होंने मंगलवार को आनंद आहूजा से मुंबई में शादी रचाई. दूसरी ओर श्रेयस तलपड़े शादी के 14 साल बाद सरोगेसी के जरिए एक बेटी के पिता बने हैं. जानिए दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरें.

PHOTOS: शादी के बाद सोनम ने पति संग यूं काटा खास केक, देखें

Advertisement

सोनम कपूर और आनंद आहूजा मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए. शाम को होने वाले रिसेप्शन में खास मेहमान जुटेंगे. शादी की रस्मों को पूरा करने के बाद सोनम और आनंद ने पहला केक काटा. इस खास मौके की खास तस्वीरें भी सामने आईं.

केक को बेहद फनी अंदाज में बनाया गया है. इसमें सोनम और आनंद नजर आ रहे हैं. बता दें कि आनंद बास्केटबॉल के दीवाने हैं और केक में भी वो बास्केटबॉल ग्राउंड में बैठे नजर आ रहे हैं. साथ में शादी की पोशाक पहने सोनम कपूर भी हैं जो उन्हें घसीटते हुए बाहर ले जा रही हैं.

हिंदू रीति-रिवाज से नहीं हुई सोनम कपूर की शादी, सामने आया वीडियो

सोनम कपूर ने सि‍ख रीत‍ि-रिवाजों से आनंद आहूजा से शादी की. उनके आनंद कारज की तस्वीरें सामने आई हैं. आनंद कारज हिंदू धर्म के विवाह से बिल्‍कुल अलग माना जाता है. यह रस्म दिन में होती है. पारंपरिक ह‍िंदू शादि‍यों में लग्न, मुहूर्त, जन्मपत्रियों का मिलाना जरूरी होता है. आनंद कारज में ये रस्म ज्यादा महत्व नहीं रखते हैं. सिख धर्म में जो लोग गुरु पर पूरी आस्‍था रखते हैं, वे आनंद कारज करते हैं. उनके लिये हर दिन पवित्र होता है. 

Advertisement

सोनम के लिए रणवीर-अर्जुन ने गाया मसक्कली, VIDEO वायरल

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के पल और भी मजेदार तब बन गए जब रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने दुल्हन सोनम के लिए एक खास गाना गाया. रणवीर और अर्जुन सोनम के लिए उनकी फिल्म दिल्ली 6 के गाने मसक्कली गाते हुए नजर आ रहे हैं.

अर्जुन कपूर ने बहन सोनम के लिए रणवीर के साथ मिलकर शानदार अंदाज में सोनम के लिए गाना गाया. रणवीर अपने उसी एर्नेजेटिक अंदाज में इस गाने को गाते नजर आए. अर्जुन कपूर और रणवीर की इस जुगलबंदी ने यकीनन सोनम के चेहरे पर लंबी मुस्कान बिखेर दी होगी.

वरमाला की हंसी-ठिठोली, सोनम को मां ने टोका तो आनंद का ये था रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी मुंबई में सिख रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें ट्रेंड हो रही हैं. इस बीच सोनम कपूर और आनंद आहूजा की वरमाला रस्म का वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों की क्यूट सी बातचीत सुनने को मिल रही है.

सबसे पहले सोनम कपूर आनंद को वरमाला पहनाती हैं. एक्ट्रेस की मम्मी सुनीता पूछती हैं कि कौन सबसे पहले वरमाला पहनाएगा? इसपर एक्ट्रेस तुरंत कहती हैं मैं. वरमाला पहनाने के बाद सोनम के कलीरे आनंद के आउटफिट में फंस जाते हैं. जिसपर एक्ट्रेस कहती हैं, बाबू सॉरी.

Advertisement

श्रेयस तलपड़े को मिली ये खुशखबरी तो फ्लाइट कैंसिल कर देश लौटे

श्रेयस तलपड़े और उनकी पत्‍नी दीप्‍ति तलपड़े के घर खुशी का माहौल है. शादी के 14 साल बाद उनके घर किलकारी गुंजी है. श्रेयस और दीप्‍त‍ि सेरोगेसी के जरिए एक बेटी के माता-पिता बने हैं.

 'मुंबई मिरर' की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि डॉक्‍टरों ने बच्‍चे के जन्‍म को लेकर 10-12 मई की डेट दी थी. इसी को देखते हुए उन्‍होंने हांगकांग में हॉलि-डे मनाने का फैसला किया था, लेकिन अब वे बच्‍ची के साथ ही वक्‍त बिताना चाहते हैं.

बेटी की सगाई पार्टी में नीता अंबानी ने श्रीदेवी के गाने पर किया डांस

सोमवार को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में उनकी बेटी ईशा अंबानी की सगाई की पार्टी हुई. इस खास मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की. बॉलीवुड से शाहरुख खान, करण जौहर, रणबीर कूपर, आमिर खान के अलावा स्पोर्ट्स जगत से सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे थे. इस खास कार्यक्रम में नीता अंबानी ने बेटी के साथ डांस किया. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं.

पार्टी में नीता अंबानी ने श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश के गाने पर डांस किया. जिस वक्त नीता अंबानी डांस कर रही थीं तब उनके पति मुकेश अंबानी डांस फ्लोर के पास खड़े होकर उन्हें चियर करते हुए दिखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement