Advertisement

बॉलीवुड में इन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड मानती हैं सोनम कपूर

सोनम कपूर शादी के बाद अब अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग का इंतजार कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया हैं. सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में उनके करीबी दोस्त कौन हैं.

सोनम कपूर सोनम कपूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

सोनम कपूर शादी के बाद अब अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का इंतजार कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया हैं. सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में उनके करीबी दोस्त कौन हैं.

आईएनएस ने उनसे पूछा कि क्या बॉलावुड में रियल दोस्त नहीं बनाए जा सकते ? इस पर उन्होंने कहा कि यह गलत है. जैकलीन (फर्नांडिस), बेबो (करीना कपूर खान) और स्वरा (भास्कर) मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं.

Advertisement

शादी के बाद सोनम-आनंद की पहली रोमांटिक फोटो VIRAL

8 मई को मुंबई में आनंद आहूजा से शादी के बाद 12 मई को सोनम दिल्ली अपने ससुराल आई हैं. इसके बाद वो कान्स के लिए रवाना होंगी. वो सोमवार और मंगलवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक करेंगी. वो  लोरियाल पेरिस के ब्रान्ड अंबैसडर के तौर पर वहां जाएंगी.

सोनम कपूर ने संगीत में कॉपी किया अपना ही पुराना फैशन, देखें सबूत

'वीरे दी वेडिंग' के अलावा वो राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' में भी नजर आएंगी. फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त के रोल में हैं. रमबीर, सोनम के अलावा इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा, मनीषा कोइराला भी हैं. फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement