Advertisement

सोनम कपूर ने चैट शो में बोला, 'हां मेरे साथ कम उम्र में हुई थी छेड़छाड़'

एक चैट शो में अपना दर्द बयां करते हुए इमोशनल हुई सोनम कपूर ने कहा कि मेरे साथ छेड़छाड़ हुई थी.

सोनम कपूर सोनम कपूर
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

सोनम कपूर उन एक्ट्रेस में शुमार हैं जो खुलकर बात करती हैं. कई बार उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ती है. ऐसा ही एक खुलासा उन्होंने एक चैट शो के दौरान किया जिससे सोनम एक बार फिर चर्चा में हैं.

आमिर की बेटी 'दंगल' का कर रही है कुछ ऐसे प्रमोशन

राजीव मसंद के एक शो के दौरान आलिया भट्ट, राधिका आप्टे, विद्या बालन, अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं. यहां एक राउंड टेबल इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, 'हां! मेरे साथ कम उम्र में मोलेस्टेशन हुआ है, मैं इसे महसूस कर सकती हूं. ये आधात पहुंचाने वाला है.'

Advertisement

यामी गौतम ने शुरू की 'सरकार-3' की शूटिंग

ये बताते हुए सोनम काफी इमोशनल हो गई थीं. इस शो के प्रोमो में सभी एक्ट्रेसेस अपनी जिदंगी से जुड़ी कुछ आप बीती शेयर कर रही थी.

इससे पहले फिल्म 'पार्च्ड' और 'पिंक' के प्रमोशन के दौरान उनकी एक्ट्रेसेस ने ऐसी ही कुछ खुलासे किए थे. राधिका आप्टे और सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच की बात खुलकर कही थी. वहीं 'पिंक' की तापसी पन्नू ने भी अपने साथ हुए मोलेस्टेशन की बात शेयर की थी.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement