Advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के दो साल पूरे, सोनम कपूर ने शेयर की तस्वीरें

फिल्म में अक्षय कुमार के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर नजर आई थीं. अब फिल्म को रिलीज हुई दो साल हो चुके हैं तो सोनम कपूर ने फिल्म से जुड़ी यादों को शेयर किया है.

पैडमैन पैडमैन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मैसेज देने के लिए कई अलग फिल्मों में काम किया है. एक ऐसी ही उनकी फिल्म है- पैडमैन. पैडमैन के जरिए अक्षय ने महिलाओं द्वारा मासिक धर्म के दौरान की जाने वाली अनदेखी पर एक मैसेज दिया है. अक्षय कुमार की इस फिल्म को दर्शकों ने भी पसंद किया था.

फिल्म में अक्षय कुमार के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर नजर आई थीं. अब फिल्म को रिलीज हुई दो साल हो चुके हैं तो सोनम कपूर ने फिल्म से जुड़ी यादों को शेयर किया है. ये फिल्म लक्ष्मीकांत पर बनी थी जिसमें वह सैनेटरी पैड बनाने वाली सस्ती मशीन की खोज करता है और महिलाओं को सैनेटरी पैड के बारे में जागरूक करता है. पैडमैन की परी यानी सोनम कपूर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सामाजिक मुद्दे पर फिल्म बनाई जो अपने आप में एक चैलेंज था. पैडमैन ने दो साल का सफर पूरा कर लिया. ये मेरे लिए बिल्कुल नया और अलग अनुभव था. अक्षय और राधिका मेरे लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं.'

Advertisement

फिल्म में दिखाया गया कि लक्ष्मीकांत को कैसे गांव से बाहर कर दिया गया था. लक्ष्मीकांत इस मशीन को बनाने के लिए रात-दिन मेहनत करता है. इसके बाद लक्ष्मीकांत को उनकी इस खोज के लिए पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. फिल्म 9 फरवरी 2018 को रिलीज हुई थी.

फिल्म शुभ मंगल... से पहले भी लड़के को KISS कर चुके हैं आयुष्मान

Bigg Boss 13:आसिम के फैन्स ने बिग बॉस को किया एक्सपोज, लीक हुई चैट

फिल्म की कहानी अरुणाचलम मुरुगनाथम की जीवन पर आधारित थी. अरुणाचलम को असली पैडमैन कर जाता है. उन्हें न्यूयॉर्क में आमंत्रित किया जाता है, यहां वह हजारों विदेशियों को संबोधित करते हैं. इसके अलावा उन्हें UNICEF भी स्पीच देने के लिए बुलाता है. फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में राधिका आप्टे नजर आई थीं जबकि सोनम का किरदार का नाम परी था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement