Advertisement

नेपोटिज्म पर बोलीं सोनम कपूर- लोगों का इसका मतलब नहीं पता

इस साल बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहुत चर्चा हुई है. कई सिलेब्रिटीज ने इस पर अपना बयान दिया है. हालांकि सोनम कपूर का मानना है कि लोगों को इसका मतलब ही नहीं पता है.

सोनम कपूर सोनम कपूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

इस साल बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहुत चर्चा हुई है. कई सिलेब्रिटीज ने इस पर अपना बयान दिया है. हालांकि सोनम कपूर का मानना है कि लोगों को इसका मतलब ही नहीं पता है.

ऑनलाइन चैट शो में बात करते हुए सोनम ने कहा- पूरी इंडस्ट्री इस चर्चा में शामिल हो गई, लेकिन पूरी चर्चा के दौरान मैं हंस रही थी. कहा जाता है कि कम ज्ञान खतरनाक होता है. इस दौरान मैं सोच रही थी कि क्या मुझे इसका मतलब ट्विटर पर समझाना चाहिए. मेरी मम्मी कहती थीं कि इन सब से दूर रहो. मेरा मानना था कि मम्मी लोग कैसे इसका मतलब नहीं समझ सकते?

Advertisement

नेपोटिज्म पर बोलीं करीना- रणबीर कपूर है तो रणवीर सिंह भी है

उन्होंने कहा कि बहुत कम लोगों को नेपोटिज्म का मतलब पता होता है. मुझे इसका मतलब समझाने में बहुत खुशी होगी. किसी भी रिश्ते के कारण जब आपको कोई काम मिलता है तो उसे नेपोटिज्म कहते हैं. अगर आप किसी के साथ सो रहे हैं, या आप किसी की गर्लफ्रेंड हैं, या आप किसी के दोस्त हैं, या किसी का परिवार हैं और इस वजह से आपको जॉब मिल रही है तो यह नेपोटिज्म है.

अगर आपके पास डिक्शनरी पढ़ने का समय है या ऑनलाइन जाकर इसका मतलब समझने का समय है तो आपको नेपोटिज्म का मतलब समझ आ जाएगा. यह फिल्म इंडस्ट्री और सभी इंडस्ट्री के सभी लोगों पर अप्लाई होता है.

कंगना पर लगा नेपोटिज्म का आरोप, ट्विटर पर भड़कीं बहन रंगोली

Advertisement

सोनम ने कहा कि इस डिबेट को बिन बात का बढ़ावा दिया गया है. उन्होंने कहा- मेरी बहन (प्रोड्यूसर-डिजाइनर रिया कपूर) की कंपनी में कुछ इंटर्न्स हैं, जो फ्रांस से सिफारिश से आए हैं. सिफारिश से मिली नौकरी भी नेपोटिज्म के अंदर ही आती है. मुझे समझ नहीं आता कि यह मुद्दा इतना बड़ा कैसे और क्यों बन गया?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement