Advertisement

पीरियड्स में किचन नहीं जाने देती थीं दादी, सोनम कपूर ने शेयर किया अनुभव

सोनम कपूर जल्द फिल्म 'पैडमैन' में नजर आएंगी. फिल्म गांव की महिलाओं को सस्ते दाम पर सैनेटरी नेपकिन मुहैया कराने पर आधारित है. सोनम ने अपने पीरियड्स के अनुभव को शेयर करते हुए अपने बचपन की बात बताई.

सोनम कपूर सोनम कपूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

सोनम कपूर जल्द फिल्म 'पैडमैन' में नजर आएंगी. फिल्म गांव की महिलाओं को सस्ते दाम पर सैनेटरी नेपकिन मुहैया कराने पर आधारित है. सोनम ने अपने पीरियड्स के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि बचपन में उनकी दादी उन पर कई बंदिशे लगाती थीं.

उन्होंने कहा कि मेरी दादी पीरियड्स के समय कहती थीं कि किचन में मत जाओ, मंदिर में मत जाओ. जब शहर की लड़कियों पर इतनी पाबंदी थी, तो गांव में लड़कियों का क्या हाल होता होगा, यह हम समझ सकते हैं.

Advertisement

सोनम ने 'पैडमैन' की शूटिंग मध्य प्रदेश के माहेश्वर में की है. उन्होंने कहा- लोग पीरियड्स के बारे में बात नहीं करना चाहते. वो इसे छिपा कर रखना चाहते हैं. हालांकि शहर की लड़कियों के लिए यह आम बात है. जब मैं माहेश्वर में शूटिंग कर रही थी तब वहां के लोगों का इग्नोरेंस देखकर दंग रह गई थी.

सोनम ने आगे कहा कि हालांकि लोग पीरियड्स पर बात करने से कतराते हैं, लेकिन जब कोई पब्लिक फिगर इन मुद्दों पर बात करता है तो उन पर असर जरूर पड़ता है.

नॉर्मल सैनिटरी नैपकीन, प्लास्टिक के ब्रश यूज नहीं करतीं दीया

सोनम से पहले करीना कपूर खान भी पीरियड्स पर बात कर चुकी हैं. पिछले साल जून में करीना लखनऊ UNICEF की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थीं. वहां उन्होंने पीरियड्स के बारे में बात करते हुए कहा था-  मैं पीरियड्स पर लोगों की पिछड़ी सोच को लेकर हैरान हूं. लड़कियों को चाहिए कि वह परियड्स से जुड़ी परेशानी के बारे में पेरेंट्स से बात करें और इसे बाकी नॉर्मल दिनों की तरह ही लें.

Advertisement

पीरियड्स के दौरान महिलाओं की समस्या को पुरुषों को भी समझना चाहिए. उन्हें महिलाओं के कार्यों में सहयोग देकर उनकी मदद करनी चाहिए. पीरियड्स के कारण लड़कियों की पढ़ाई और बाकी काम में कोई रुकावट ना आए इस बात का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए. लड़कियां आज हर काम में आगे हैं तो उन्हें हर तरह का मौका मिलना जरूरी है. लड़कियां शारीरिक रूप से कमजोर हैं यह सोचकर उन्हें अवसरों से वंचित नहीं रखा जाना चाहिए.

UNICEF के इवेंट के चलते नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचीं करीना कपूर

आपको बता दें कि सोनम और करीना एक साथ 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement