Advertisement

क्यों डेब्यू फिल्म के बाद भंसाली के साथ काम नहीं कर पाईं सोनम?

सोनम कपूर ने 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से ड्रेब्यू किया था. इसके बाद से भंसाली और सोनम किसी प्रोजेक्ट में दोबारा साथ नहीं आए. अब एक्ट्रेस ने इसकी वजह बताई है....

सोनम कपूर सोनम कपूर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

सोनम कपूर ने 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से ड्रीम ड्रेब्यू किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. इसके बाद से भंसाली और सोनम किसी प्रोजेक्ट में दोबारा साथ नहीं आए. डायरेक्टर भंसाली के साथ दोबारा काम नहीं किए जाने की वजह का एक्ट्रेस ने खुलासा किया है.

Huffington Post को दिए इंटरव्यू में सोनम ने कहा, मुझे नहीं लगता कि जैसे एक्टर्स भंसाली को चाहिए मैं वैसी हूं, बस यही बात है. मैं उनकी शुक्रगुजार हूं कि मेरा डेब्यू उनकी फिल्म से हुआ. हालांकि अगर कभी उन्हें लगा कि मैं उनकी फिल्म में किसी रोल के लिए फिट बैठ रही हूं, तो मुझे पूरा यकीन है कि वो मुझे फिर से कास्ट करेंगे.

Advertisement

पैडमैन में सोनम कपूर के रोल पर चली कैंची, एक्ट्रेस का खुलासा

पैडमैन में चली सोनम के रोल पर कैंची

पैडमैन में सोनम कपूर के सीन्स काफी कम देखे गए. इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने खुलासा कर कहा कि फिल्म को छोटा करने के लिए उनके रोल को काटा गया. सोनम कपूर ने कहा, मेरे रोल को एडिट किया गया ताकि फिल्म की लंबाई छोटी हो सके. अंत में जो हम कहना चाहते थे अगर वह कह पाए हैं तो मैं सोचती हूं कि सब कुछ ठीक है.

पैडमैन में मेरा रोल अहम- सोनम

कई क्रिटिक्स ने सोनम कपूर के करेक्टर को लेकर ये भी कहा कि उनका रोल फिल्म के मैसेज को भटका रहा है. इस पर सोनम ने कहा, पैडमैन में एक स्ट्रॉन्ग मैसेज और एक रोमांटिक ट्रैक है. फिल्म में मेरे करेक्टर का अहम रोल है. मेकर्स को जो सीन्स जरूरी नहीं लगे उन्हें फिल्म को छोटा करने के लिए हटाए दिए गए.

Advertisement

Box Office: पद्मावत पहुंची 300 करोड़ के करीब, पैडमैन-अय्यारी का सुस्त कलेक्शन

स्क्रीन टाइम पर नहीं देती ध्यान- सोनम

सोनम कपूर का कहना है कि वह पर्दे पर कितनी देर के लिए आती हैं यह उनके लिए मायने नहीं रखता. बकौल एक्ट्रेस, आप ऐसी चीजों को लेकर इंसिक्योर नहीं हो सकते. हर बार स्क्रीन टाइम ही सब कुछ नहीं होता. ऐसा करने से आपको परेशानी हो सकती है. आपको फिल्म में अपने करेक्टर को लेकर कॉन्फि़डेंट होना पड़ेगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement