Advertisement

लंदन में कैब ड्राइवर की हरकत से डरीं सोनम कपूर, कहा- बुरी तरह हिल गई हूं

कुछ समय पहले सोनम कपूर का लगेज ट्रेवल करते हुए गुम हो गया था और अब उनके साथ लंदन में कुछ ऐसा हुआ जिससे वो बुरी तरह हिल गई हैं.

सोनम कपूर सोनम कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

लगता है कि सोनम कपूर के लिए आजकल समय अच्छा नहीं चल रहा है. सोनम कपूर इन दिनों ट्रेवल कर रही हैं और उनके साथ एक के बाद बुरी घटना हो रही है. कुछ समय पहले सोनम का लगेज ट्रेवल करते हुए गुम हो गया था और अब उनके साथ लंदन में कुछ ऐसा हुआ जिससे वो बुरी तरह हिल गई हैं.

Advertisement

सोनम के साथ हुआ कुछ ऐसा...

सोनम ने ट्वीट करते हुए अपनी कहानी बताई कि कैसे लंदन में कैब सर्विस उबर के साथ उनका एक्सपीरियंस डरावना रहा. उन्होंने लिखा, 'मैंने लंदन उबर के साथ कुछ भयावह एक्सपीरियंस किया है. आप कृपया ध्यान रखें. बेस्ट होगा कि आप यहां की लोकल कैब और पब्लिक परिवहनों का इस्तेमाल करें और सुरक्षित रहें. मैं बुरी तरह हिल गई हूं.'

डर गईं सोनम

सोनम के इस ट्वीट के बाद फैंस, दोस्त-परिवारवाले उनसे कमेंट कर मामले के बारे में पूछने लगे. एक यूजर ने पूछा कि क्या हुआ है? यूजर ने लिखा, 'क्या हुआ सोनम? लंदन में कैब का इस्तेमाल करने वाले इंसान के तौर पर ये मेरे लिए जानना मददगार साबित होगा.'

इसपर सोनम कपूर ने जवाब दिया कि उनका कैब ड्राइवर मानसिक रूप से परेशान था और उनपर चिल्ला रहा था. सोनम ने लिखा, 'मेरे ड्राइवर अस्थिर था और जोर-जोर से चिल्ला रहा था. मैं अंत तक बुरी तरह से डर गई थी.'

Advertisement

ट्रेवल में पहले भी आई दिक्कत

सोनम के इस ट्वीट पर उबर ने भी जवाब दिया. उबर के ग्लोबल हेल्पलाइन अकाउंट ने जवाब देते हुए कहा कि उनके ग्राहक किसी भी बारे में उन्हें सीधे शिकायत कर सकते हैं. हालांकि सोनम कपूर ने उनकी इस बात का कोई जवाब नहीं दिया. इस वाकये को पढ़ने के बाद सोनम के कई फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी सलामती पूछ रहे हैं.

बता दें कि कुछ समय पहले सोनम कपूर ने ब्रिटिश एयरवेज को लेकर ट्वीट किया था. सोनम ने बताया था कि कैसे वे तीसरी बार इस एयरलाइन में ट्रेवल कर रही हैं और उनका बैग दूसरी बार खो गया है. उन्होंने ये भी कहा था कि इससे उन्होंने सीख ली है और वे दोबारा कभी भी ब्रिटिश एयरवेज में ट्रेवल नहीं करने वाली हैं.

इसके जवाब में ब्रिटिश एयरवेज ने सोनम से माफी मांगी थी और उन्हें उनका बैग जल्द से जल्द वापस करने का वादा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement