Advertisement

थि‍एटर्स में Veere फैन्स का ये पागलपन देखा? वायरल हुआ VIDEO

वीरे दी वेडिंग की फैन्स का वायरल हो रहा डांस वीडियो, सोनम ने किया शेयर.

वीरें दी वेडिंग की स्टार कास्ट और फैन्स वीरें दी वेडिंग की स्टार कास्ट और फैन्स
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 12 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

वीरे दी वेडिंग फिल्म की बॉक्स पर शानदार कमाई जारी है फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते तक देशभर में 71.71 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रिलीज के इतने दिन बाद भी वीरे को फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म की स्टार सोनम कपूर ने वीरे के लिए फैन्स के पागलपन का एक वीडियो भी रिट्वीट किया है.

Advertisement

वीरे दी वेडिंग: संस्कार की बात ठीक, पर लड़कियों की अलग दुनिया का क्या करेंगे?

इस वीडियो में वीरे दी वेडिंग फिल्म की फैन्स हॉल में फिल्म खत्म होने के बाद तारीफां सॉन्ग पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि आमतौर पर अब तक थि‍एटरों में पुरूषों के डांस वीडियोज देखने को मिलते थे लेकिन वीरे दी वेडिंग ने हमें दिखा दिया कि लड़किया भी इस तरह मौज-मस्ती करना जानती हैं.

वीरे दी वेडिंग में बेटी के बोल्ड सीन पर स्वरा भास्कर की मां ने क्या कहा? पढ़ें

ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी वीरे दी वेडिंग का फीवर सिर चढ़कर बोल रहा है. वीरे दी वेडिंग के इंस्टा प्रोफाइल पर इस फिल्म की न्यू जर्सी से कुछ फैन्स का वीडियो शेयर किया गया है. लाल रंग की ड्रेस कोड में पहुंची इस बगर्ल गैंग की फिल्म के लिए दीवानगी वीडियो में देखी जा सकती है.

Advertisement

वीरे दी वेडिंग फिल्म को मुख्य तौर पर महिला वर्ग पसंद करता नजर आ रहा है. महिलाओं की जिंदगी के अलग पहलुओं को पेश करने वाली ये फिल्म साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है. क्रिटिक्स के खराब रिव्यूज के बाद भी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दमदार बिजनेस जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement