Advertisement

Video: सोनम की शादी से पहले घर के बाहर चाचा संजय कपूर ने किया भांगड़ा

बॉलीवुड की फैशन क्वीन कही जाने वालीं सोनम कपूर की शादी की तैयारियों में पूरा कपूर खानदान जुटा है. मेंहदी और संगीत की तैयारियों के लिए कई सेलेब ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर रिहर्सल करना भी शुरू कर दिया है.

संजय कपूर डांस संजय कपूर डांस
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

बॉलीवुड की फैशन क्वीन कही जाने वालीं सोनम कपूर की शादी की तैयारियों में पूरा कपूर खानदान जुटा है. मेंहदी और संगीत की तैयारियों के लिए कई सेलेब ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर रिहर्सल करना भी शुरू कर दिया है. सोनम की शादी से जुड़ी तैयार‍ियों का जायजा लेने उनके चाचा संजय कपूर भी अनिल कपूर के घर पहुंचे.

Advertisement

आनंद ने सोनम के लिए बनाया ये नियम, करना पड़ता है फॉलो

संजय कपूर भतीजी सोनम की शादी की तैयारियों में काफी खुश नजर आए. उन्होंने घर के बाहर भांगड़ा करना भी शुरू कर दिया. दरअसल मीडिया संजय से शादी को लेकर सवाल कर रही थी. संजय ने बिना बोले अपनी खुशी भांगड़ा करते हुए जाहि‍र कर दी. कपूर खानदान में लंबे वक्त बाद ये शादी हो रही है. ऐसे में पूरा परिवार इस खास मौके को अपने -अपने तरीके से स्पेशल बनाना चाहता है.

क्या मेहंदी में ये लहंगा पहनेंगी सोनम, सामने आई PHOTOS

बता दें सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा की शादी 2018 की मोस्ट अवेटेड स्टार वेडिंग है. सोनम कपूर के घर मेहमानों का आना जाना तो काफी दिनों से शुरू हो गया है.  करण जौहर ने भी सोनम की शादी के लिए गिफ्ट्स फाइनल कर लिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक करण, सोनम को आम्रपाली के झुमके, चांदी का कड़ा, डायमंड के इयररिंग्स देंगे. इसके साथ करण, सोनम को एक कांजीवरम साड़ी भी गिफ्ट करेंगे और दिल्ली के नाथू स्वीट्स के मोतीचूर के लड्डू भी देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement