Advertisement

सोनचिड़िया की कास्ट ने चंबल के बारे में ऐसे चेताया, कहा- मत कराना रिटर्न टिकट

Sonchiriya star cast invited audience Chambal  पान सिंह तोमर के बाद एक बार फिर चंबल के बागियों की कहानी परदे पर होगी. अभिषेक चौबे निर्देशि‍त सोनचिड़िया में सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी और रणवीर शौरी नजर आएंगे.

सोन च‍िड़‍िया पोस्टर सोन च‍िड़‍िया पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

उड़ता पंजाब और इश्क‍िया जैसी फिल्म बनाने वाले अभिषेक चौबे अब चंबल के बागियों की कहानी लेकर दर्शकों के बीच लौट रहे हैं. फिल्म सोनचिड़िया एक मार्च को रिलीज होगी. इस फिल्म की स्टार कास्ट दमदार है. सुशांत सिंह से लेकर मनोज वाजपेयी और आशुतोष राणा से लेकर भूमि पेड़नेकर बागियों के रोल में दिखेंगे. इसके डायलॉग पहले ही चर्चा में आ गए हैं.

Advertisement

हाल ही में सोनचिड़िया की स्टार कास्ट ने बताया है कि चंबल कैसा है. यदि कोई चंबल आए तो उसे पहले क्या तैयारी करना चाहिए. सुशांत कह रहे हैं- चंबल आइएगा तो जैकेट जरूर लाइयेगा, वो भी बुलेट प्रूफ. भूमि लिखती है- चंबल एक परफेक्ट हॉलिडे डेस्ट‍िनेशन है. गिफ्ट कीजिए किसी खास को.

मनोज वाजपेयी ने लिखा है- चंबल को जे सफर याद रहेगा. अगर जिंदगी रही तो. रणवीर शौरी लिखते हैं- चंबल आना तो रिटर्न टिकट मत कटाना.  आशुतोष राणा ने लिखा है- चंबल में आप कहीं भी रह सकते हैं. खतरा हर जगह उतना ही है.

सोन चिडि़या की रिलीज डेट पहले 8 फरवरी थी. बाद में इसे 1 मार्च किया गया. र‍िलीज डेट बदलने के बाद सोन च‍िड़‍िया का बॉक्स ऑफ‍िस पर कार्तिक आर्यन और कृत‍ि सेनन की फिल्म लुका छ‍िपी से क्लैश होगा. लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'लुका छिपी' एक रोमांटिक कॉमेडी है. लक्ष्मण उतेकर इससे पहले ब्लू, डियर जिंदगी और इंग्लिश-विंग्लिश जैसी फिल्मों की सिनेमेटोग्राफी कर चुके हैं.

Advertisement

चंबल के बागियों के जीवन पर आधारित सोन चिडि़या का पहला टीजर 6 दिसंबर 2018 को रिलीज हुआ था. फिल्म का प्रोडक्शन RSVP के बैनर से हुआ है. इसका ट्रेलर 6 जनवरी को र‍िलाज किया गया. ट्रेलर के डायलॉग्स को फैंस ने खूब पसंद किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement