Advertisement

शाहरुख की 'राधा' बनीं अनुष्का, रिलीज हुआ 'जब हैरी...' का FIRST SONG

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का पहला सॉन्ग आज रिलीज कर दिया गया है.

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का पहला सॉन्ग आज रिलीज कर दिया गया है. गाने का नाम राधा है. गाना को फुल पंजाबी टच दिया गया है जिसे सुनकर तो लगता है कि ये चार्टबस्टर में जरूर अपनी जगह बनाएगा.

गाने की शुरुआत में शाहरुख को अनुष्का को ये समझाते हुए दिखाया जा रहा है कि पंजाब में लोग इतना हाई वॉइस में क्यों गाते हैं. इसी के बाद वो राधा गाना गाना शुरू कर देते हैं. गाने को शाहरुख की रेड चिली प्रोडक्शन के ट्विटर पेज पर रिलीज किया गया.

Advertisement

शाहरुख-अनुष्का पंजाब में कर रहे हैं शूटिंग, देखें PHOTOS

गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं तो इसको आवाज सुनिधि चौहान और शाहिद माल्या ने दी है. गाने को संगीत प्रीतम ने दिया है. इस फिल्म में शाहरुख पंजाबी लड़के का और अनुष्का गुजरात की लड़की का किरदार निभाते नजर आएंगे.

शाहरुख-अनुष्का स्टारर जब हैरी मेट सेजल का पहला पोस्टर रिलीज

फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी गाइड बने हैं, जिनका नाम हरविंदर सिंह नेहरा है. शाहरुख को सब हैरी कहकर पुकारते हैं. अनुष्का बबली गुजराती लड़की सेजल के किरदार में हैं. जब सेजल यूरोप में ट्रिप पर रहती हैं तब उनकी मुलाकात हरविंदर से होती है. फिर दोनों कैसे प्यार में पड़ते हैं- यही फिल्म की कहानी है. इसके पहले शाहरुख और अनुष्का 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. यह फिल्म 4 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement