Advertisement

सोनू निगम की पहली स्टेज परफॉर्मेंस! बचपन में शादी फंक्शन का वीडियो वायरल

बॉलीवुड के वर्सेटाइल सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में अपना 46वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिलीं. सोनू निगम पिछले दो दशक से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. इस दौरान उन्होंने कई भाषाओं में गाने गाए और दुनियाभर के प्रशंसकों को अपना दीवाना बनाया.

सोनू निगम सोनू निगम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

बॉलीवुड के वर्सेटाइल सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में अपना 46वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिलीं. सोनू निगम पिछले दो दशक से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. इस दौरान उन्होंने कई भाषाओं में गाने गाए और दुनियाभर के प्रशंसकों को अपना दीवाना बनाया.

संगीत के प्रति सोनू का जुनून बचपन से ही थी. सिंगर के बचपन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे किसी शादी समारोह में गाना गाते नजर आ रहे हैं. वे उम्र में बेहद छोटे लग रहे हैं मगर इस उम्र में भी वे बेहद सुरीला गा रहे हैं. वीडियो में सोनू की उम्र करीब 8-10 साल के बीच की लग रही है. माना जा रहा है कि ये उनकी पहली स्टेज परफॉर्मेंस हैं. हालांकि इस बात की कोई कन्फर्मेशन नहीं है.

Advertisement

क्या है वीडियो में ?

करीब 2 मिनट के वीडियो में सोनू निगम "उस्तादी उस्ताद" से फिल्म के गीत "साथी तेरे नाम" गा रहे हैं. इस ड्यूट सॉन्ग को भूपेंद्र सिंह और आशा भोसले ने गाया था. इसे विनोद मेहरा और रंजीता पर फिल्माया गया था. सोनू निगम अकेले और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ इस गाने को गाते नजर आ रहे हैं.

इसमें कोई दोराय नहीं कि संगीत के प्रति अपनी रुचि को सोनू निगम ने बचपन से ही बनाए रखा और काफी स्ट्रगल करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया.

सोनू निगम करियर के शुरुआती समय में मोहम्मद रफी के गाने खूब गाया करते थे और उनकी सिंगिंग स्टाइल को कॉपी भी किया करते थे. रफी की यादें नाम से उन्होंने एक एलबम भी निकाला था जिसमें उन्होंने रफी के सुपरहिट सॉन्स गाए थे. खूबसूरत अंदाज में ऐसा करने के लिए उनकी तारीफ भी हुई, मगर एक समय ऐसा भी आया जब कहा जाने लगा कि सोनू निगम कहीं रफी का क्लोन बन कर ही ना रह जाएं. सोनू ने भी वक्त की मांग को समझा और अपनी आवाज में मॉड्यूलेशनल किए. इसके बाद जो हुआ वो इतिहास है.

सोनू ने कल हो ना हो, मैं हूं ना और जोधा अखबर, ओम शांति, अग्निपथ समेत कई कई फिल्मों के सुपरहिट गाने गाए और अवॉर्ड जीते. उन्हें एक नेशनल अवॉर्ड और 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसके अलावा सोनू ने देश-विदेश में कई सारे अवॉर्ड जीते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement