Advertisement

किर्गिस्तान में फंसे छात्रों की वतन वापसी, सोनू सूद बोले- खुशी का ठिकाना नहीं

सोनू सूद को जब पता चला कि किर्गिस्तान में हजारों की संख्या में छात्र फंसे हुए हैं और वे अपने घर जाना चाहते हैं, तब उन्होंने आगे आकर फिर अपनी दरियादिली दिखाई. उन्होंने स्पाइस जेट के साथ मिलकर के एक बड़े मिशन को अंजाम तक पहुंचाया.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में एक हीरो बन सभी की मदद की है. जब लोगों ने अपनी उम्मीद खोई, जब लोगों को लगा कि अब वे अपने घर कभी नहीं जा पाएंगे, तब एक फरिश्ते की तरह सोनू सूद ने सभी की मदद की. एक्टर की पहल से हजारों मजदूरों को उनके घर जाने में सहुलियत मिली.

विदेश में फंसे छात्रों की वतन वापसी

Advertisement

लेकिन सोनू सूद इतने से संतुष्ट नहीं थे. जब एक्टर को पता चला कि किर्गिस्तान में हजारों की संख्या में छात्र फंसे हुए हैं और वे अपने घर जाना चाहते हैं, तब उन्होंने आगे आकर फिर अपनी दरियादिली दिखाई. उन्होंने स्पाइस जेट के साथ मिलकर के एक बड़े मिशन को अंजाम तक पहुंचाया. गुरुवार को देर रात किर्गिस्तान से वाराणसी पहली फ्लाइट पहुंच गई है. सभी छात्रों को उनके घर पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है. ये देख सोनू सूद की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. उन्होंने ट्वीट कर रिएक्ट किया है.

सोनू ट्वीट कर लिखते हैं- ये देख मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है कि किर्गिस्तान से वाराणसी के लिए पहली फ्लाइट निकल गई है. स्पाइस जेट का शुक्रिया जिनकी बदौलत ये मिशन पूरा हो पाया. शुक्रवार को एक और फ्लाइट किर्गिस्तान से वाइजेग का सफर तय करेगी. बच्चे जल्द से जल्द अपनी डिटेल बता दें. जय हिंद.

Advertisement

घर बैठे बन सकते हैं कपिल शर्मा शो का हिस्सा, कॉमेडियन ने बताया तरीका

बच्चों को फोन दिलाने के लिए पिता ने बेची गाय, सोनू ने कहा- वापस दिलाते हैं

सोनू सूद बने मसीहा

मालूम हो कि सोनू सूद ने किर्गिस्तान में फंसे 2500 छात्रों को 9 चार्टेड प्लेन के जरिए हिंदुसान लाने का फैसला लिया है. स्पाइस जेट इस काम में उनकी मदद कर रहा है. एक ट्वीट के जरिए स्पाइज जेट ने भी सोनू सूद को असली हीरो बताया है. एक्टर के फैन्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement