Advertisement

ये है कंगना रनौत की मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी छोड़ने की वजह? सोनू सूद ने बताया

Sonu sood on Manikarnika कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका " द क्वीन ऑफ झांसी को सोनू सूद ने बीच में छोड़ दिया था. उनके अचानक बाहर होने की कई वजहें सामने आईं. लेकिन अब एक्टर ने खुद फिल्म छोड़ने की वजह का जिक्र किया है.

सोनू सूद (फोटो: इंस्टाग्राम) सोनू सूद (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

2019 में रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हो रही कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी चर्चा में है. कंगना स्टारर मूवी को सोनू सूद ने बीच में ही छोड़ दिया था. सोनू के अचानक बाहर होने की वजह कंगना का डायरेक्शन बताया गया. अब एक्टर ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में मणिकर्णिका छोड़ने की असली वजह का खुलासा किया है.

Advertisement

सोनू सूद ने बताया, रीशूट और शूटिंग शेड्यूल की वजह से उन्होंने मूवी से किनारा किया. एक्टर ने कहा- ''जब डायरेक्टर और कंगना रनौत के बीच चीजें खराब हुईं तो वे फिल्म दोबारा से शूट करना चाहते थे. तब मैंने पूछा कि क्या रीशूट करना है? क्योंकि मैं कुछ ही सीन्स रीशूट कर सकता था, जो जरूरी थे. एडिटिंग के बाद मूवी देखने पर मैंने महसूस किया कि जो सीन मैंने शूट किए थे वे गायब थे. इस बात ने मुझे बहुत डिस्टर्ब किया.''

बकौल सोनू, ''मैंने शिद्दत और मेहनत के साथ उन सीन्स को शूट किया गया था. लेकिन जब मुझे फिल्म के कुछ हिस्सों के लिए दोबारा से शूट करने को कहा गया तो मैंने सही महसूस नहीं किया.'' इसके बाद एक्टर ने मूवी छोड़ दी थी. बता दें कि मणिकर्णिका में सोनू सूद के रोल को अब मोहम्मद जीशान अयूब निभा रहे हैं.

Advertisement

मणिकर्णिका में कंगना के अलावा डैनी, अंकिता लोखंडे, सुरेश ओबेराय, कुलभूषण खरबंदा नजर आएंगे. फिल्म के दो गाने "विजयी भव" और "भारत" रिलीज हो चुके हैं. मणिकर्णिका को कंगना ने निर्देशक कृष के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है. ये एक्ट्रेस की पहली पीरियड फिल्म है. मूवी में कंगना रानी लक्ष्मीबाई के रोल में जबदस्त एक्शन करती दिखेंगी.

ठाकरे से क्लैश

मणिकर्णिका 25 जनवरी को रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर कंगना की फिल्म शिवसेना के संस्थापक बाल साहब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म "ठाकरे" से टकराएगी. हालांकि दोनों फिल्मों का सब्ज्केट एकदम अलग है. बॉक्स ऑफिस क्लैश पर कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था- "हमें न तो किसी ने फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया और न ही हम किसी भी तरह का दबाव महसूस कर रहे हैं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement