Advertisement

BO: सूरमा की कमाई में इजाफा, 2 दिन में कमाए इतने करोड़

दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू स्टारर यह फिल्म हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक है.

सूरमा का एक सीन सूरमा का एक सीन
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

संदीप सिंह की बायोपिक फिल्म 'सूरमा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में शनिवार को उछाल देखने को मिला. फिल्म के बिजनेस में 57.81 प्रतिशत का उछाल आया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े अपने वैरिफाइड ट्वटिर हैंडल से जारी किए हैं. उम्मीद है कि फिल्म का बिजनेस रविवार को और बेहतर होगा और आंकड़े पहले से बेहतर आएंगे.

Advertisement

SOORMA REVIEW:संघर्ष को बखूबी दिखाती है फिल्म, दिलजीत की दमदार एक्टिंग

फिल्म ने पहले दिन 3 करोड़ 20 लाख रुपये की कमाई की थी और दूसरे दिन इसका बिजनेस 5 करोड़ 5 लाख रुपये रहा. फिल्म का अब तक का कुल बिजनेस 8 करोड़ 25 लाख रुपये हो चुका है. तरण ने फिल्म के आंकड़े शेयर करते हुए लिखा- दूसरे दिन UPWARD TREND देखने को मिला. पॉजिटिव वर्ड टु माउथ का रिफ्लैक्शन बॉक्स ऑफिस पर नजर आया है.

Mulk Trailer: 'हर मुसलमान टेररिस्ट नहीं', क्या साबित कर पाएंगे ऋषि

13 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अंगद बेदी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं. दिलजीत हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के किरदार में हैं और तापसी संदीप के लव इंट्रेस्ट हरप्रीत के किरदार में हैं. अंगद बेदी ने फिल्म में बिक्रमजीत सिंह की भूमिका निभाई है. कुल 131 मिनट की इस फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement