Advertisement

BB12: पहली बार श्रीसंत को जेल की सजा, इन 2 कंटेस्टेंट पर भड़के

बिग बॉस में कैप्टेनसी टास्क पर घमासान. पहली बार श्रीसंत को मिली कालकाठरी की सजा. जेल में इन दो कंटेस्टेंट पर भड़के श्रीसंत.

श्रीसंत, नेहा, करणवीर श्रीसंत, नेहा, करणवीर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

बिग बॉस में इस हफ्ते के कैप्टेनसी टास्क के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है. सोमी-सुरभि राणा की लड़ाई से घर में हंगामा बरपा था. शिवाशीष और सोमी को हराकर सुरभि-रोमिल को इस हफ्ते की कैप्टेनसी मिल गई है. इसी के साथ ही ये जोड़ी श्रीसंत के निशाने पर आ गई है.

बिग बॉस में पहली बार श्रीसंत को काल कोठरी में जाना पड़ा है. करणवीर बोहरा, श्रीसंत और नेहा पेंडसे को इस हफ्ते जेल में भेजा गया है. काल कोठरी में श्रीसंत का पारा काफी गरम है. उनकी रोमिल और सुरभि से गहमागहमी हो गई है.

Advertisement

दरअसल, ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब नेहा ने कैप्टेनसी टास्क से सोमी खान को निष्काषित किया. नेहा पर पक्षपात करने का आरोप लगाया गया. जिसके बाद नेहा को जेल भेजा गया. इसी बात से श्रीसंत भड़के हुए हैं.

श्रीसंत और करणवीर कहते हैं कि रोमिल-सुरभि ने एक निर्दोष को जेल में डाला है. वे रोमिल और सुरभि पर चिल्लाते हैं. सुरभि भड़कते हुए श्रीसंत को कहती हैं कि श्रीसंत होगा तो घर पर होगा. सूत्रों का कहना है कि सुरभि-रोमिल ने स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए श्रीसंत, नेहा, करणवीर को काल कोठरी में भेजने का फैसला किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement