Advertisement

क्रिकेट वापस मिला तो टीवी और फिल्में छोड़ देंगे श्रीसंत

पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत बिग बॉस सीजन 12 में दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद अब खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करते नजर आ रहे हैं.

पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत बिग बॉस सीजन 12 में दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद अब खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करते नजर आ रहे हैं. श्रीसंत भले ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में धीरे-धीरे पैर जमा रहे हों लेकिन उनका कहना है कि यदि उन्हें क्रिकेट की दुनिया में वापस जाने का मौका मिला तो वह बिना देर किए बाकी सारी चीजें छोड़ देंगे. क्रिकेट को लेकर उनका भावनात्मक जुड़ाव किस हद तक है ये दर्शक बिग बॉस में भी देख चुके हैं.

Advertisement

बता दें कि क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया ने श्रीसंत को साल 2013 में मैच फिक्सिंग के मामले में बैन कर दिया था. श्रीसंत ने कहा, "बीसीसीआई द्वारा लगाए गए बैन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला किसी भी वक्त आ सकता है. यदि क्रिकेट मेरी दुनिया में वापस आ गया तो बाकी सारी चीजें बैक सीट पर चली जाएंगी. हालांकि मुझे भारतीय टीम और उनकी परफॉर्मेंस पर फक्र है, लेकिन यदि मेरा रिमूवल हटा लिया गया तो मैं उन्हें सारा हिसाब बराबर करके दिखा दूंगा."

खतरों के खिलाड़ी में ज्यादातर एक गुस्सैल शख्स के तौर पर नजर आने वाले श्रीसंत बिग बॉस में शांत मूड में ज्यादा नजर आए. श्रीसंत का मानना है कि बिग बॉस में जो कुछ दर्शकों ने देखा वो असल में एडिटिंग का कमाल था. उन्होंने कहा, "आप लोग पूरे दिन को सिर्फ 40 मिनट में देख पाते हैं. मैं दोनों ही शोज में वास्तविक रहने की कोशिश करता रहा हूं, इसलिए यह सुनना थोड़ा हास्यास्पद है कि मेरी पर्सनैलिटी में फर्क दिख रहा है."

Advertisement

द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में श्रीसंत ने कहा, "मेरी पत्नी बताती हैं कि मैं ज्यादातर गुस्सा करता या चीखता ही नजर आता था. मेरा मानना है कि किसी को भी झूठ नहीं बोलना चाहिए क्योंकि तब आपको चीजें याद रखने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. बस ईमानदार रहिए और जो भी आप करते हैं उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कीजिए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement