Advertisement

पहली ही फिल्म में श्रीदेवी ने छोड़ा था रजनीकांत को पीछे, मिली थी ज्यादा फीस

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का शनिवार रात दुबई में 55 साल की उम्र में निधन हो गया. दुबई में एक पारिवारिक शादी में हिस्सा लेने गई श्रीदेवी की मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.

फिल्म के सीन में रजनीकान्त और श्रीदेवी फिल्म के सीन में रजनीकान्त और श्रीदेवी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली ,
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का शनिवार रात दुबई में 54 साल की उम्र में निधन हो गया. दुबई में एक पारिवारिक शादी में हिस्सा लेने गई श्रीदेवी की मौत की वजह बाथटब में डूबना बताया जा रहा है. श्रीदेवी से जुड़ी कई बातें सामने आ रही हैं जिसमें उनकी पहली फिल्म के लिए मिली फीस भी शामिल है.

कमबैक फिल्म इंग्लिश विंग्लिश की रिलीज के बाद श्रीदेवी फेमस एक्टर प्रकाश राज के शो में गयी थीं जहां पर श्रीदेवी ने बताया था की बतौर एक्ट्रेस साल 1976 में आई उनकी पहली फिल्म 'मोन्द्रु मुदिचू' में उन्हें रजनीकांत से ज्यादा फीस मिली थी. श्रीदेवी ने बताया था कि फिल्म के लिए कमल हासन को 30,000 रुपये, रजनीकांत को 2000 और उन्हें 5000 रुपये दिए गए थे. उस समय रजनीकांत और श्रीदेवी दोनों ही नए कलाकार थे वहीं कमस हासन काफी फेमस थे.

Advertisement

LIVE: परिवार को अब तक नहीं मिला श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, जानिए देरी का कारण

चार दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी ने हाल ही में मॉम फिल्म में अहम रोल निभाया था. इससे पहले इंग्लिश विंग्लिश मूवी से उन्होंने पर्दे पर जबरदस्त वापसी की थी. श्रीदेवी के साथ खुदा गवाह, मिस्टर इंडिया और चांदनी जैसी बड़ी सुपरहिट फिल्मों के नाम भी जुड़े हैं.

श्रीदेवी ने खूबसूरत दिखने के लिए कराई थी 29 सर्जरी, क्या यही बनी मौत की वजह?

अभी तक कहा जा रहा है कि श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ना आने तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. स्थानीय मीडिया गल्फ न्यूज़ ने कहा है कि अगर रिपोर्ट में पता चलता है कि उनकी मौत हार्ट अटैक या कार्डियाक अरेस्ट से नहीं हुई है तो शव मिलने में और भी देरी हो सकती है. अभी श्रीदेवी की ब्लड और विसरा रिपोर्ट का इंतजार है.

Advertisement

इंटरव्यू में श्रीदेवी ने दिए थे 5 ऐसे जवाब जो हमेशा याद किए जाएंगे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement