Advertisement

फिल्म के लिए 5 करोड़ तक लेती थीं फीस, जानें- कितना बड़ा साम्राज्य छोड़ गईं श्रीदेवी

श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार हीरोइन रहीं जिन्होंने फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की थी. हालांकि, वो फिल्म कभी बन ना सकी, फिर भी 1985 से 1992 तक हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस रहीं.

परिवार के साथ श्रीदेवी परिवार के साथ श्रीदेवी
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

श्रीदेवी अपने दौर में दौलत और शोहरत की बुलंदियों पर थीं. सबसे ज्यादा मेहनताना लेने वाली अभिनेत्री थीं. करोड़ों की दौलत उनके पास थी. तीन-तीन तो उनके बंगले हैं. आपको दिखाते हैं श्रीदेवी का पूरा साम्राज्य.

दरअसल 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली श्रीदेवी की पूरी जायदाद 247 करोड़ रुपये की बताई जाती है. डिजाइनर कपड़े, महंगे एक्सेसरीज विदेशों में फैमिली ट्रिप पर जाना उन्हें बहुत पसंद था. वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थीं. श्रीदेवी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पति हमेशा उन्हें खुलकर जिंदगी जीने की नसीहत देते हैं.

Advertisement

श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार हीरोइन रहीं जिन्होंने फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की थी. हालांकि, वो फिल्म कभी बन ना सकी, फिर भी 1985 से 1992 तक हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस रहीं. श्रीदेवी की फीस लगभग एक करोड़ के करीब ही रही. 15 सालों के गैप के बाद जब उन्होंने फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से कमबैक किया तो उनकी फीस 3.5 से 5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.  

ऑडी, पोर्श सयेन, मसारेती और बेंटले जैसी लग्जरी कारों की शौकीन रहीं श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने लिए वैनिटी वैन बनवाई. उन्होंने किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन देखी थी, उस वक्त एक ही वैनिटी मुंबई में हर जगह शूटिंग के लिए जाया करती थी. ऐसे में श्रीदेवी ने अपने लिए पर्सनल वैनिटी वैन बनवाई थी.

Advertisement

300 फिल्मों में काम कर चुकीं श्रीदेवी ने अपनी कमाई से तीन घर भी खरीदे थे. इनकी मार्केट वैल्यू आज की तारीख में 62 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement