Advertisement

श्रीदेवी की इस फिल्म से अपसेट हो गई थीं जाह्नवी, 3 दिन तक नहीं की बात

बॉलीवुड की बेहतरीना अदाकारा श्रीदेवी ने तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया है. पिछले दिनों श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जाह्नवी सदमा को देखने के बाद काफी अशांत हो गईं थीं और उस समय वो केवल 6 साल की थीं.

श्रीदेवी -जाह्नवी कपूर श्रीदेवी -जाह्नवी कपूर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

बॉलीवुड की बेहतरीना अदाकारा श्रीदेवी ने तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया है. पिछले दिनों श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जाह्नवी सदमा को देखने के बाद काफी परेशान हो गईं थीं और उस समय वो केवल 6 साल की थीं.

उन्होंने बताया कि मेरी बेटी ने मुझसे 3 दिनों तक सिर्फ इसलिए बात नहीं की थी क्योंकि फिल्म में उन्होंने कमल हासन को छोड़ दिया था. सदमा के अंत का असर बहुत गहरा पड़ा था.  श्रीदेवी ने बताया- जाह्नवी ने जब फिल्म देखी उस समय वो लगभग 6 साल की थीं.  उसने मुझसे कहा तुम गंदी मम्मा हो. आपने उसके साथ गलत किया.

Advertisement

एक्ट्रेस ने बताया कि इस फिल्म में कमल हासन का किरदार काफी भावनात्मक और इंटेंस था. मेरा किरदार तो बच्चों की तरह था इसलिए मेरे लिए कोई वैसा भावनात्मक जुड़ाव नहीं था जैसे  फैंस ने फि‍ल्म देखकर महसूस किया.

श्रीदेवी की मौत से खुद उनके को स्टार कमल हासन बहुत दुखी है. उन्होंने भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा है कि सदमा की लोरियां मुझे डरा रहीं हैं.

बेटी जाह्नवी को लेकर श्रीदेवी का वह सपना जो पूरा नहीं हो पाया

एक ख्वाहिश पूरी ना हो सकी. अपनी लाडली बेटी जाह्ववी को सिल्वर स्क्रीन पर देखने की श्रीदेवी की चाहत अधूरी ही रह गई. जाह्नवी फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. लेकिन दुखद बात ये है कि जिस खास पल का श्रीदेवी को लंबे समय से इंतजार था, वह अपने उनके बिना ही पूरा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement