Advertisement

क्या इतनी सीधी साफ नहीं है श्रीदेवी की मौत? ये हैं सवाल

भारतीय दूतावास और संजय कपूर ने भी इसकी पुष्ट‍ि की. लेकिन संजय कपूर ने यह भी कहा कि श्रीदेवी को हृदय संबंधी कभी कोई समस्या नहीं रही. इसके बाद तमाम मीडिया रिपोर्टस में श्रीदेवी की मौत को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

श्रीदेवी श्रीदेवी
महेन्द्र गुप्ता
  • मुंबई,
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय निधन से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं. श्रीदेवी का अंतिम संस्कार आज शाम को होगा. उनकी मौत की वजह कार्डियक अटैक बताई जा रही है. भारतीय दूतावास और संजय कपूर ने भी इसकी पुष्ट‍ि की. लेकिन संजय कपूर ने यह भी कहा कि श्रीदेवी को हृदय संबंधी कभी कोई समस्या नहीं रही. इसके बाद तमाम मीडिया रिपोर्टस में श्रीदेवी की मौत को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement

श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने कहा है कि श्रीदेवी को कभी हार्ट की प्रॉब्लम नहीं हुई. लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि किसी व्यक्त‍ि को तभी कार्डियक अटैक आता है, जब उसे पहले से हृदय संबंधी बीमारी रही हो. बिना किसी हार्ट प्रॉब्लम के कार्डियक अटैक आना संभव नहीं.

अंबानी के जेट से आएगा पार्थिव शरीर, पड़ोसियों ने बताया कैसे रहती थीं श्रीदेवी

अन्य रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि श्रीदेवी स्ल‍िम बने रहने के लिए दवाइयां लेती थीं और डाइटिंग पर रहती थीं. डॉक्टर्स के अनुसार, प्रॉपर डाइट न लेने तथा दवाइयों का सेवन करने से कार्डियक अटैक आ सकता है. लगातार दवाइयां लेने से हृदय पर गलत असर पड़ता है. सर्जरी के बाद कार्डियक अटैक का खतरा बढ़ जाता है.

यह भी बताया जा रहा है कि श्रीदेवी की मौत की वजह लगातार लिप सर्जरी कराना हो सकता है. पिछले दिनों श्रीदेवी के लिप सर्जरी कराने की बात सामने आई है. सरस्वती पूजा के दिन श्रीदेवी को अनुराग वासु के घर देखा गया था. इस दौरान कहा गया कि श्रीदेवी का चेहरा बदला लग रहा है. क्या उन्होंने सर्जरी कराई है?  इन सब बातों का खंडन करते हुए श्रीदेवी ने कहा था कि मैं हेल्दी लाइफ जीती हूं, योगा करती हूं. सर्जरी पर भरोसा नहीं करती.

Advertisement

क्या ठीक नहीं थे रिश्ते? श्रीदेवी की मौत के वक्त कहां थे अर्जुन कपूर

डॉक्टरों के अनुसार, किसी भी तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी कराने से अटैक की संभावना बढ़ सकती है. हो सकता है श्रीदेवी के साथ ऐसा लिप सर्जरी कराने से हुआ हो.

मीडिया में श्रीदेवी की मौत को लेकर तमाम राय और तर्क दिए जा रहे हैं. लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्ट‍ि नहीं हुई है कि श्रीदेवी की मौत हार्ट अटैक से ही हुई या किसी और वजह से. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि श्रीदेवी की मौत कैसे हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement